14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचपन के शौक ने दिलाई कामयाबी, फिल्म प्रोडेक्शन में जानिए किस तरह कमाया नाम….

मनीष कुमार वर्मा ने आईटी में इंजीनियरिंग की है।

2 min read
Google source verification
Film production

Film production


अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों के लिए आज का दिन विशेष रहा। कारण, आज उन्हें टीवी और फिल्म प्रोडक्शन क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ मनीष कुमार वर्मा ने इस विधा की अनेक बारीकियों से अवगत कराया। मनीष कुमार वर्मा ने आईटी में इंजीनियरिंग की है। हाथरस निवासी मनीष कुमार को बचपन से ही ड्रामा और फिल्मांकन का शौक था। इसी के चलते उन्होंने 2014 में फिल्मी दुनिया में निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। एक डांस एलबम से शुरुआत करते हुए उन्होंने सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काफी काम किया। अब वे बड़े पर्दे पर बड़ी फिल्मों के लिए निर्देशन कर रहे हैं। एमकेवी आट्र्स एंड फिल्म प्रोडक्शन फर्म बनाने के साथ ही शौचालय एक प्रतिज्ञा, जागो ग्राहक जागो जैसे अवेयरनेस कार्यक्रम भी बनाये। हाल ही में उनकी मूवी क्लाइमेक्स, हेलमेट आदि आने वाली हैं। युवा निर्देशक मनीष कुमार वर्मा जल्द ही एक और प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रहे हैं।


सिखाईं बारीकियां
वर्कशाॅप का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लन के साथ हुआ। वर्कशाॅप के दो सत्रों के दौरान मनीष ने टीवी और फिल्म प्रोडक्शन की जिन बारीकियों को छात्रों के समक्ष थ्योरी और प्रैक्टिकल के रूप में प्रस्तुत किया, उनमें प्रमुख हैं फिल्म मेकिंग की पूरी जानकारी के साथ शाॅट्स के विभिन्न प्रकार, मल्टी कैमरा सेटअप का उपयोग, लोकेशन, आर्ट डायरेक्शन, कैमरा टीम की महत्ता, कलाकारों का चयन, बजट, विभिन्न कार्यक्रमों की शूटिंग। उन्होंने शूटिंग, एडिटिंग और टेलीकास्टिंग का अर्थ समझाते हुए छात्रों को प्रोडक्शन की तीनों स्टेज के बारीकियों से अवगत कराया। श्री मनीष कुमार के साथ उनके सहयोगी चंद्रिल कुलश्रेष्ठ अपने सभी उपकरणों के साथ इस वर्कशाॅप के लिए विवि आये।

ये रहे मौजूद
डीन अकादमिक प्रो. जयंती लाल जैन ने इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन पर बल दिया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन और निदेशक शिवाजी सरकार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीखने की प्रक्रिया सदैव होनी चाहिए। फिल्म के क्षेत्र में इंसान अनवरत सीखता है। उन्होंने अतिथि मनीष कुमार वर्मा को और वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुलश्रेष्ठ ने चंद्रिल कुलश्रेष्ठ को स्मृति चिहन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आयुषी रायजादा ने किया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष मनीषा उपाध्याय, मयंक जैन, आईवीपीआर से दीक्षा आदि शामिल रहे।