15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में अवैध तरीके से चल रही एंबुलेंस को लेकर आरटीओ विभाग आया हरकत में

Aligarh news: जिले में लगातार अवैध एंबुलेंस का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। जिसको लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
aligarh

फरीदउद्दीन संभागीय परिवहन अधिकारी

अलीगढ़ जिले में अवैध एंबुलेंस संचालन एवं अवैध हॉस्पिटल संचालन के मामले देखने को मिल रहे हैं। जिसकी शिकायत कांग्रेस युवा नेता राजा भैया ने पिछले दिनों जिला अधिकारी एवं संबंधित स्वास्थ्य अन्य विभाग को भी की थी। राजा भेया ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से अवैध एंबुलेंस संचालन की शिकायत की थी जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को सूचित किया था। अवैध एंबुलेंस मामले को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी फरीदउद्दीन को भी मामला संज्ञान में दिया था। संभागीय परिवहन अधिकारी फरीदउद्दीन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एआरटीओ प्रवेश कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर में चल रही अवैध एंबुलेंस के चालन काटने की कार्यवाही को सुचारू किया।

अवैध एंबुलेंस के काटे गए चालान..आरटीओ

अलीगढ़ संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी से जब शहर में संचालित हो रही अवैध एंबुलेंस पर कार्यवाही के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लगातार संभागीय परिवहन अधिकारी शहर में चल रही अवैध एंबुलेंस के खिलाफ चालान काटने एवं चीज करने की कार्यवाही कर रहे हैं। विभाग के द्वारा सात एंबुलेंस के चालान काटे गए एवं एक एंबुलेंस को सीज किया गया है। यदि शहर में विभाग को अवैध एंबुलेंस संचालित पाई गई मिलती है तो उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।