17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hariyali Teej 2023: तीज की तैयारियां तेज़, गुलजार हैं बाज़ार…इस दिन करिए ये खास इंतजाम, बनेंगे सारे बिगड़े काम

हरियाली तीज स्पेशल: देशभर में हरियाली तीज का उत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया जाना है। बाजार भी इसकी तैयारियों को लेकर गुलजार हो चुके हैं। अलीगढ का बाज़ार भी इससे अछूता नहीं है।

2 min read
Google source verification
Hariyali Teej on 19 august special day for newly married womens

हरियाली तीज स्पेशल: हरियाली तीज के आने के पहले सावन मनभावन हो उठता है। पेड़ों पर झूले उमंग और उल्लास से भर देते हैं। कभी बादल छा जाते हैं तो कभी रिमझिम फुहार सुकून देती है। ऐसे में हरियाली तीज उत्सव की खुशियां हर तरफ दिखने लगी हैं। हरियाली तीज के कई दिन पहले से ही महिलाएं पूरी तैयारी कर लेती है। कहीं महिलाएं हाथों पर मेहंदी रचवा रही हैं तो कहीं सोलह श्रृंगार की तैयारियां हो रही हैं। बाजार में हरे रंग की साड़ियां और चूड़ियां तो छाई रहती हैं। तमाम स्थानों पर शाम को ही गीत और मल्हार की गूंज सुनाई दी।

ये है पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए कठोर तपस्या की थी। पार्वती का कठोर तप देखकर भोलेनाथ प्रसन्न हुए। मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन ही शिवजी ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इस व्रत को करने से सुहागन महिलाओं को अंखड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है।


घरों और बाज़ारों में रहती है रौनक
इस वर्ष हरियाली तीज को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। तीज के अवसर पर मेंहदी लगाने, खरीदारी करने के साथ झूलों की भी विशेष व्यवस्था की जाती है। हर घर में इस त्यौहार को लेकर खासा उत्साह रहता है।
हरियाली तीज का उत्सव अलीगढ़ में जोर शोर से मनाया जाता है। उत्सव को लेकर बाजारों भी रौनक छा गई है। कॉस्मेटिक की दुकान से लेकर कपड़ों की दुकान में महिलाएं खरीदारी करते हुए नजर आईं। वहीं श्रृंगार आदि के ब्यूटी पार्लर भी फुल नजर आए। कॉस्मेटिक दुकानों से लेकर कपड़ों की दुकानों तक ग्राहकों से पटे नज़र आ रहे हैं। वहीं मेहंदी और श्रृंगार के लिए ब्यूटी पार्लर में बुकिंग सभी जगहों पर फुल हो गई है। हरियाली तीज जिसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है। क्योंकि ये सावन महीने के शुक्ल पक्ष में आती है। सुहागन महिलाओं के लिए बहुत ही खास त्योहार माना जाता है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा करती हैं और निर्जला व्रत रखती हैं।


सुबह दिया जाएगा सूर्य को अर्घ्य
शास्त्र के अनुसार इस त्यौहार में सुबह जल्दी उठकर सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है फिर पीपल को जल चढ़ाया जाता हैं। इसके बाद मिट्टी से भगवान शिव-पार्वती की मूर्ति बनाकर पूजा की जाती है। पूरे दिन व्रत-उपवास रखा जाता है। सुहागिनें हरे रंग की चूड़ियां और हरे रंग के कपड़े पहनती हैं। नवविवाहित वधू यह पर्व मायके में मनाती हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति की मंगल कामना करती हैं।

ये रहेगा शुभ मुहूर्त

श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि शुक्रवार सांय 08:01 बजे से शनिवार रात्रि 10:19 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से 19 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी। पूजा मुहूर्त एवं विधान के विषय में बताया कि इस बार हरियाली हरियाली तीज पर रवि योग का संयोग बन रहा है। ऐसे में पूजा का शुभ मुहूर्त प्रातः 07:30 बजे से 09:08 तक और उसके बाद दोपहर 12:25 से सांय 05:19 मिनट तक रहेगा।