
अलीगढ़ में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मंकी पॉक्स से जुड़ी जानकारियां भी घर-घर पहुंचाई जा सकें जिसे लेकर आशाओं को ट्रेनिंग दी गई है।
उत्तर प्रदेश में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अलीगढ़ में कई जिलों में गांव के क्षेत्र से लगी सीमा पर स्क्रीनिंग के भी निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। इसी के चलते अलीगढ़ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। आम जनता को मंकीपॉक्स से बचाने की कयावद शुरू हो चुकी है। मंकी पॉक्स कैसे लोगों में फैल रहा है इस बात की जानकारी भी पहुंचाई जा सके इसको लेकर आशाओं को ट्रेनिंग दी गई है।
सीनियर डाक्टर और सीएचसी अधीक्षक इगलास स्कंद राजा ने स्वास्थ्य विभाग में बैठक कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। अधीक्षक की ओर से गांव देहात एरिया में अधीनस्थों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे स्वास्थ्य विभाग के आदेशों को ठीक ढंग से पूरा किया जा सके।
मंकी पॉक्स के शुरुआती तीन लक्षण हो सकते हैं। इनमें पहले छोटे-छोटे स्पॉट बनने शुरू होते हैं। इसके बाद स्पॉट के धब्बे के रूप में बड़ा होता है और आखिर स्टेप में इनमें मवाद पड़ने की संभावना रहती है। शुरुआती लक्षणों में बुखार इसका सबसे खास लक्षण है। बुखार से लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है।
आपको बता दें कि मंकी पॉक्स को लेकर एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। सरकारी हॉस्पिटल को अलर्ट जारी किए गए हैं। अगर मंकी पॉक्स के मरीजों की कोई सूचना मिलती है तो उसको लेकर मुख्यालय पर उसकी जानकारी दी जाएगी और बीमारी को लेकर सभी तरह की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में भर में की गई है। कोई भी मरीज संक्रमित मिलता है तो उसका पूरा इलाज किया जाएगा।
Published on:
31 Aug 2024 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
