17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ घर में पति की रक्त रंजित पड़ी लाश, परिवार को पता भी नहीं,पड़ोसी ने दी लाश की सूचना

अलीगढ़ में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के अंदर खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। जिसकी जानकारी पड़ोसियों द्वारा मृतक के परिजनों दी गई थी। घर के अंदर रक्तरंजित लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा मृतक की खून से लथपथ लाश के पास बाल पड़े हुए थे और घर के अंदर मृतक की पत्नी के गीले कपड़े सूख रहे थे। पुलिस ने संदेह होने पर जब पत्नी ज्योति से जानकारी की गई तो पत्नी पुलिस को जवाब देते हुए कहा कि ऐसे ही कपड़े गीले हो गये थे जिन्हें उसने धूप में सुखाने के लिए डाल दिया है।

2 min read
Google source verification
File Photo of Aligarh Police Station Lodha

File Photo of Aligarh Police Station Lodha

यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना लोधा इलाके में एक व्यक्ति की रक्त रंजित खून से लथपथ लाश घर के अंदर पड़ी हुई थी। घर में मौजूद लोगों को घर के अंदर पड़ी खून से लथपथ लाश की जानकारी नहीं थी। आश्चर्य की बात है कि घर में पड़ी लाश होने की जानकारी पड़ोसियों द्वारा परिजनों को दी गई। पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद जब परिजन कमरे के अंदर पहुंचे तो मनमोहन की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। मनमोहन की लाश देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई ओर होश उड़ गए।उसके बाद घर में लाश पड़ी होने की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को फोन कर दी गई।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना लोधा कस्बा में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब महावीर गंज में परचून की दुकान पर मजदूरी करने वाले एक 35 वर्षीय मजदूर मनमोहन की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने के बाद उसकी लाश घर के अंदर खून से लथपथ पड़ी हुई थी। लेकिन घर में मौजूद लोगों को घर के अंदर लाश होने की भनक तक नहीं लगी थी। इसके बाद पड़ोसियों द्वारा मृतक मनमोहन के भाई जगबीर सिंह को घर के अंदर मनमोहन की लाश पड़ी होने की सूचना दी गई। मनमोहन की लाश घर के अंदर पड़े होने की सूचना पर परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच। जिसके बाद मृतक की लाश देख परिवार में चीख-पुकार मच गई तो वही कस्बे में रहने वाले लोग भी लाश मिलने की सूचना पर दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच गए कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। इसके बाद परिजनों द्वारा घर के अंदर लाश पड़ी होने की सूचना थाना लोधा पुलिस को दी गई। घर के अंदर लाश पड़ी होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की गई। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने प्रथम दृष्टया पाया कि मृतक मनमोहन का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उस की डेड बॉडी के पास में ही कुछ बाल पड़े हुए थे। जबकि मृतक पति की डेड बॉडी घर के अंदर पड़ी हुई थी और उसकी पत्नी ज्योति के गीले कपड़े घर में सूख रहे थे। जबकि पत्नी घर के अंदर झाड़ू लगाकर नहा चुकी थी। घर के अंदर गीले कपड़े सुखा दे और झाडू लगी हुई देखकर पुलिस के शक की सुई उसकी पत्नी की तरफ घूम गई। इसके बाद पुलिस ने पत्नी के ऊपर शक जाहिर करते हुए जब मृतक की पत्नी ज्योति से घर के अंदर गीले कपड़े सूखने की जानकारी की गई तो मृतक की पत्नी ज्योति ने पुलिस को कहा कि उसके कपड़े गीले हो गए थे। जिसके चलते उसने अपने गीले कपड़े धूप में सुखाने के लिए डाल दिए। हालांकि मृतक की पत्नी द्वारा पुलिस को दिए गए इस जवाब के बाद पुलिस पत्नी का जवाब सुन थोड़ा हक्का बक्का रह गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक युवक मनमोहन के शव का पंचनामा भरते हुए डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी जुटाने के बाद अलग-अलग बिंदुओं पर पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।