28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इगलास विधानसभा उपचुनाव: पोलिंग पार्टियां रवाना, विधानसभा क्षेत्र की सीमा सील

धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। सोमवार को मतदान है।  

less than 1 minute read
Google source verification
इगलास विधानसभा उपचुनाव: पोलिंग पार्टियां रवाना, विधानसभा क्षेत्र की सीमा सील

इगलास विधानसभा उपचुनाव: पोलिंग पार्टियां रवाना, विधानसभा क्षेत्र की सीमा सील

अलीगढ़। इगलास विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान होगा। रविवार को ही धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। 21 अक्टूबर को मतदान और 24 को रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा। सोमवार को मतदान के चलते जिलेभर के सभी स्कूल, कॉलेज व दफ्तर बंद रहेंगे। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हैस, विधानसभा क्षेत्र की सभी सीमा सील कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद उबाल, भाजपा मुर्दाबाद के लगे नारे, घंटों रहा हाईवे जाम

बता दें कि इगलास से भाजपा विधायक राजवीर दिलेर हाथरस से सांसद बन गए तो उन्हें सीट छोड़नी पड़ी। इसलिए अब यहां उपचुनाव हो रहा है। पार्चा खारिज होने के बाद रालोद और समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी नहीं है। भाजपा, बसपा और कांग्रेस ही मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- Patrika Special: हाथों की लकीरों से नहीं, विश्वास और दृढ़संकल्प से बनता है भविष्य, यकीन न हो पढ़िए इस दिव्यांग युवक के जीवन की कहानी

ये हैं प्रत्याशी
राजुकमार सहयोगी, भाजपा, निवासी पत्थर मार्केट अलीगढ़
अभय कुमार, बसपा, निवासी केशव नगर, आगरा रोड, अलीगढ़
उमेश दिवाकर, कांग्रेस, निवासी करीरपुर, सादाबाद, हाथरस
मुकेश कमार, लोकदल, निवासी एमलपुर, कोल, अलीगढ़
हरीश धनगर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी, निवासी लोहवन, मथुरा
पुष्पेन्द्र सिंह, स्वतंत्र जनता राज पार्टी, निवासी लोधी विहार, सासनी गेट, अलीगढ़
विकास, भारतीय भाईचारा पार्टी, निवासी नुनेर गेट, अलीगढ़

यह भी पढ़ें- अनोखी पहल: कैंडल March निकाल सड़क हादसों में मरे लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

मतदाता
कुल मतदाता 3,75,813
पुरुष मतदाता 2,01,819
महिला मतदाता 1,73,912
मंगलामुखी मतदाता 10

मतदान केन्द्र 345
मतदेय स्थल 458
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन 860
पिंक मतदेय स्थल 1
मॉडल मतदान केन्द्र 28
संवेदनशील मतदान केन्द्र 12
पीठासीन अधिकारी 2016
जोनल मजिस्ट्रेट 5
सेक्टर मजिस्ट्रेट 50
स्टेटिक मजिस्ट्रेट 180