
इगलास विधानसभा उपचुनाव: मतदाओं का उत्साह रहा फीका, मात्र 37.6 प्रतिशत ही हुआ मतदान
अलीगढ़। इगलास विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए शांतिपूर्व मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। कई जगह ईवीएम खराब होने के चलते मतदान देरी से शुरू हुआ है। कई जगहों पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिस्कार किया जहां जिलाधिकारी ने खुद पहुंच कर लोगों से बात की और मतदान के लिए राजी किया।
उपचुनाव मतदान में लोगों का उत्साह कम देखने को मिला। यही कारण रहा कि मात्र 37.6 प्रतिशत ही मतदान हो सका। ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां इतना कम मतदान हुआ हो। कहीं विकास कार्य न होने से मतदाता नाराज दिखे तो कहीं छुट्टा पशुओं की पशुओं की समस्या को लेकर नाराजगी रही। गांव हसनगढ़, धारा की गढ़ी व दोंकोली, नवलपुर, अहल्दा, गड़ाखेड़ा के बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। बेसवां के गांव कपूरा खेड़ा, नवलपुर में लोगों को समझाने के लिए जिलाधाकारी खुद पहुंचे।
24 को होगी मतगणना
बता दें कि विधानसभा क्षेत्र के 3.75 लाख मतदाता हैं। मतदान के बाद धनीपुर मंडी के स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सुरक्षित रखवाय़ा गया है। 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। इसी दिन दोपहर एक बजे तक विधायक के नाम की घोषणा हो जाएगी।
Published on:
21 Oct 2019 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
