19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: अलीगढ के रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से झपट ली जीत, जानिए कैसे मारे पांच छक्के

IPL 2023 : गुजरात टाइटंस IPL 2023 में लगातार अपनी तीसरी जीत के मुहाने पर ही था, लेकिन रिंकू सिंह ने जीत उनके जबड़े से झपट लिया जानिए रिंकू सिंह के बारे में…

2 min read
Google source verification
IPL 2023 Aligarh Rinku Singh hit five sixes against Gujarat Titans

रिंकू सिंह

अलीगढ का रिंकू सिंह कल रात से ही सुर्खियों में हैं, उन्होंने गुजरात टाइटंस को अपना आक्रामक बल्लेबाजी दिखाकर हरा दिया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। शारुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह अभी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

शारुख खान ने शेयर किया फोटो
किंग खान ने रिंकू की फोटो को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने रिंकू को बेबी बोला है। बता दें, अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान के पोस्टर के साथ एडिट करते हुए शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा को भी टैग किया है।

जैसी गेंद आती गई वैसे शॉट्स मारता चला गया रिंकू
रिंकू सिंह का ये स्टेटमेंट अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, “यकीन था कि मैं कर सकता हूं क्योंकि पिछले साल भी एक मैच में कुछ ऐसा ही हुआ था, लेकिन ऐसा सोचा नहीं था कि पांच सिक्स मार सकता हूं, जैसी गेंद आती गई वैसे शॉट्स मारता चला गया।”

गुजरात टाइटंस IPL 2023 में लगातार अपनी तीसरी जीत के मुहाने पर ही था, लेकिन रिंकू सिंह ने जीत उनके जबड़े से झपट लिया। अंतिम ओवर से ठीक पहले रिंकू ने एक सिक्स और एक चौका लगाया। इसके बाद आखीरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 29 रन बनाने थे।

जानिए रिंकू ने कैसे मारा पांच छक्के
इस ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया। अब पांच गेंदों पर 28 रन बनाने थे। गेंद यश दयाल के हाथों में थी, सामने रिंकू सिंह बैटिंग कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ में सिक्स लगाया। रिंकू ओवर की तीसरी गेंद में दूसरा सिक्स स्क्वेयर लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ से मुंबई क्यों भाग आई उर्फी जावेद? पापा के लिए बोलीं ये बात, जानिए उर्फी की दर्दभरी कहानी

इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू ने तीसरा सिक्स लॉन्ग ऑफ के बाहर मारा। फिर ओवर की पांचवीं गेंद फिर चौथा सिक्स लॉन्ग ऑन में मारा। जिस पल का लोगों को इंतजार था ओवर की आखिरी गेंद का उसी भी रिंकू ने लॉन्ग ऑन के बाहर मारा दनदनाता हुआ छक्का।

आइए जानते हैं आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह के बारे में
रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को यूपी के अलीगढ़ में हुआ था। वह 5 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। रिंकू के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, वह गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे। उधर रिंकू को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, लेकिन पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनका बेटा इस खेल में समय बर्बाद करे।


यह भी पढ़ें : UPPSC की तैयारी कर कैसे बने ऑफिसर, जानिए एक क्लिक में पूरी जानकारी

इस वजह से रिंकू की कई बार पिटाई भी हो जाती थी। इसके बावजूद रिंकू ने क्रिकेट खेलना जारी रखा। दिल्ली में खेले गए एक टूर्नामेंट में उन्हें इनाम के तौर पर बाइक मिली थी मिली, जिसे उन्होंने अपने पिता को सौंप दी। इसके चलते रिंकू की पिटाई तो बंद हो गई थी, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब बनी हुई थी। ऐसे में रिंकू ने नौकरी करने का फैसला किया।