
Jason Wood (left) Rinku Singh (right)
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 13वां मैच गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडेर्स (KKR) के बीच रविवार को खेला गया। इस मैच में KKR के सलामी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात के गेंदबाज यश दयाल को मैच के लास्ट ओवर में 5 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है।
इस मैच के बाद से ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिंकू सिंह का नाम ट्रेंड होने लगा। लोग इंटरनेट पर रिंकू सिंह की सैलरी, ऐज, फैमली, बर्थप्लेस और उस आखिरी ओवर के हाईलाइट के बारे में सर्च करने लगे। वहीं आस्ट्रेलिया के मंत्री जेसन पीटर वुड ने रिंकू सिंह के इस मैच का वीडियो फेसबुक पर शेयर कर उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं।
आस्ट्रेलियाई मंत्री ने वीडियो शेयर कर लिखा “कोलकाता नाइट राइडर्स-KKR और गुजरात टाइटन्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग- IPL का फाइनल ओवर देखने के लिए भारत में क्रिकेट प्रशंसक एक ट्रीट का आनंद ले रहे थे। रिंकू सिंह ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स पर KKR के लिए शानदार जीत हासिल करने के लिए लगातार पांच छक्के लगाए।"
आस्ट्रेलियाई मंत्री ने रिंकू के लिए लिखा खास मैसेज
उन्होंने आगे कहा, “अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने 17वें ओवर में KKR को 155/7 के स्कोर पर हैट्रिक लेने के बाद भी गुजरात टाइटंस लगभग जीत करीब ही थी। आखिरी 5 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे और मैच लगभग गुजरात टाइटंस के पक्ष में जा रहा था, घातक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बल्ले से अपना जादू दिखाया और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को लगातार पांच छक्के जड़ते हुए आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलाई। रिंकू सिंह अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया का सितारा बन गए हैं। इस मैच से एक महत्वपूर्ण सीख मिली कि आखिरी गेंद तक कभी हार मत मानो!"
कौन हैं जेसन पीटर वुड
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, जेसन पीटर वुड एक ऑस्ट्रेलियाई राजनीतिज्ञ और पूर्व पुलिस अधिकारी हैं। वह लिबरल पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने अल्बानी मंत्रालय की नियुक्ति के बाद मई 2019 से मई 2022 तक मॉरिसन सरकार में सीमा शुल्क, सामुदायिक सुरक्षा और बहुसांस्कृतिक मामलों के सहायक मंत्री के रूप में भी कार्य किया है।
Published on:
11 Apr 2023 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
