
एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में रिंकू सिंह ने बालर यश दयाल को अपना दोस्त बताया है। उन्होंने बताया, “मैच के तुरंत बाद मैंने यश को मैसेज किया। मैंने उनसे यानी बाॅलर यश दयाल से कहा कि क्रिकेट में ऐसा होता रहता है। आपने पिछले साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।”
रिंकू ने कहा, “मैने यश को मोटिवेट करने का छोटा सा प्रयास किया। मैने उत्तर प्रदेश के लिए खेले गए कई घरेलू मैचों में हम दोनों ने ड्रेसिंग रूम शेयर किए थे।”
रिंकू और यश की चैट वायरल
मैच के बाद से रिंकू और यश की चैट भी सामने आई। ये चैट RCB के खिलाफ खेले गए मैच के बाद की है। उस मैच के बाद रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। उसमें उन्होंने लिखा था, “यादगार जीत, यहां हमारे उन कमाल के फैन्स का खास तौर पर जिक्र जरूरी है जो इतनी बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने पहुंचे।”
रिंकू सिंह की इस पोस्ट पर यश दयाल ने कॉमेंट भी किया था। उन्होंने लिखा था- “बड़ा खिलाड़ी भाई।” इस पर रिंकू सिंह का जवाब था- “भाई, फिर दिल वाली इमोज़ी भी लगाई।”
बाएं हाथ के गेंंदबाज हैं यश दयाल
बाएं हाथ के गेंदबाज यश दयाल उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। वे 17 मैचों में 58 विकेट लिए हैं। टी-20 मैचों में भी यश 33 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच साल 2018 में खेला था। यश दयाल न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ भारत ए टीम का भी नेतृत्व कर चुके हैं।
यश गुजरात टाइटंस की तरफ से IPL खेल रहे हैं
वो विजय हजारे ट्रॉफ़ी के 2021-22 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 टॉप गेंदबाजों में शामिल थे। साल 2022 में IPL के लिए हुए ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपए में यश दयाल को ख़रीदा था। उन्होंने गुजरात की ओर से IPL 2022 में नौ मैच खेले और 11 विकेट भी लिए। इस साल भी यश गुजरात टाइटंस की तरफ से IPL खेल रहे हैं।
Published on:
12 Apr 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
