6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google पर लोग सबसे ज्यादा सर्च कर रहे रिंकू सिंह की जाति, देखें रिपोर्ट

IPL 2023: गूगल पर लोग सबसे ज्यादा केकेआर के सलामी बल्लेबाज रिंकू सिंह की जाति के बारे में सर्च कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Rinku Singh Caste

Google पर लोग सर्च कर रहे लोग रिंकू सिंह की जाति, देखें रिपोर्ट

Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 13वां मैच गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडेर्स (KKR) के बीच रविवार को खेला गया। इस मैच में KKR के सलामी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात के गेंदबाज यश दयाल को मैच के लास्ट ओवर में 5 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है।

KKR की इस जीत के बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिंकू सिंह का नाम ट्रेंड होने लगा। लोग इंटरनेट पर रिंकू सिंह की सैलरी, ऐज, फैमली, बर्थप्लेस और उस आखिरी ओवर के हाईलाइट के बारे में सर्च करने लगे। आइए जानते हैं कि बीते 24 धंटे से इंटरनेट पर रिंकू सिंह के बारे में क्या - क्या सर्च किया जा रहा है।

Google trends के मुताबिक सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च की जाने वाली क्यूरी में से KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह के 5 छक्कों के बारे में भी सर्च किया गया है। आपको बता दें कि 207 रनों का पीछा करते हुए रिंकू सिंह नंबर 5 पर बैटिंग करने के लिए उतरे और 21 गेंदों में 48 रनों की धाकड़ पारी खेली। इस दौरान लास्ट ओवर में मैच को जीतने के लिए 29 रन बनाने थे और मैच देख रहे सभी दर्शक यह मान चुके थे कि कोलकाता की हार अब तय है। गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने बाएं हाथ के पेस बॉलर यश दयाल को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी, यश दयाल की पहली गेंद पर उमेश यादव ने 1 रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दिया। इसके बाद रिंकू ने आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 सिक्स जड़कर टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी।


यह भी पढ़ें: IPL 2023: अलीगढ़ के लाल ने लास्ट ओवर में जड़े 5 छक्के, जानिए कौन हैं रिंकू सिंह ?

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में गूगल ट्रेंड्स पर टॉप ब्रेकआउट और बीते 4 घंटों के ब्रेकेट में 'rinku singh highlights' और 'rinku singh six' शामिल है। क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों ने इस अविश्वसनीय लास्ट ओवर को जमकर एंजॉय किया है। सबसे ज्यादा रिंकू सिहं के बैकग्राउंड के बारे में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और राजस्थान में सर्च किया गया है।


यह भी पढ़ें: IPL 2023: जिसकी गेदों पर काल बनकर बरसे रिंकू सिंह, 2 दिन पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी

2018 में KKR ने 80 लाख में खरीदा था
रिंकू सिंह को शुरुआती दिनों में अलीगढ़ के ही मसूद अमीन से कोचिंग ली। रिंकू सिंह को साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा। परिणाम तुरंत नहीं मिला लेकिन आज करीब 5 साल बाद उनका नाम हर किसी की जुबां पर है। उन्होंने जो कर दिखाया उसके बाद वो सुपरस्टार बन गए हैं।