
IPL 2023: जिसकी गेदों पर काल बनकर बरसे रिंकू सिंह, 2 दिन पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 13वां मैच पिछले बार की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडेर्स (KKR) के बीच रविवार यानी 9 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में KKR के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाड़ी यश दयाल के लास्ट ओवर में 5 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है।
कल के मैच में तबाही मचाने से पहले, रिंकू सिंह ने IPL में RCB पर टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया था। उस मुकाबले के खत्म होने के बाद रिंकू और यश के बीच कुछ प्यारी गुफतगु हुई थी। जो चैट अब इंटरनेट पर बेहद वायरल हो रही है, वो 6 अप्रैल वाले मैच के बाद की है। उस दिन RCB और KKR के बीच मैच था। उस दिन भी रिंकू सिंह ने 33 बॉल पर 46 रन बेहतरीन पारी खेली थी।
जीत के बाद रिंकू ने एक पोस्ट में लिखा, "हमारे सभी अद्भुत प्रशंसकों को बड़ी संख्या में आने और हमारी पीठ थपथपाने के लिए विशेष उल्लेख।"
रिंकू के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यश ने कहा, "बड़े खिलाड़ी भाई (भाई)।" जवाब में, रिकू ने लिखा: "भाई (भाई)", दिल के इमोटिकॉन के साथ।
नितीश राणा ने रिंकू को लेकर कही बड़ी बात
गौरतलब है कि रविवार को हुए इस मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन नीतीश राणा ने कहा, "हमें थोड़ा विश्वास था। रिंकू ने पिछले साल भी ऐसा कुछ किया था, हालांकि हम उस मैच को नहीं जीत पाए। जब दूसरा सिक्स लगा, तो हम ओवरकांफिडेंश में आ गये क्योंकि यश दयाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। एक कैप्टन के तौर पर, अपनी टीम के प्लेयर पर विश्वसा होना अहम होता है। लेकिन ऐसा होने के लिए 100 में से 1 अवसर होता है।"
Published on:
10 Apr 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
