
KKR Batsman Rinku Singh
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 13वां मैच गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडेर्स (KKR) के बीच रविवार को खेला गया। इस मैच में KKR के सलामी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात के गेंदबाज यश दयाल को मैच के लास्ट ओवर में 5 छक्के जड़कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। रिंकू की इस पारी को भारत की मीडिया के साथ-साथ विदेशी मीडिया ने भी बड़ी प्रमुखता से जगह दी है।
अल जज़ीरा ने ये लिखा
दुनिया की जानी मानी न्यूज एजेंसी अल जज़ीरा ने अपनी खबर की हेडलाइन में लिखा कि अल्पचर्चित बल्लेबाज के पांच छक्कों ने क्रिकेट फैंस के होश उड़ा दिए। (Little-known batter’s five sixes stun cricket fans)
अल जज़ीरा ने आगे लिखा, उत्तर भारतीय शहर अलीगढ़ का अल्पज्ञात बल्लेबाज एक कम आमदनी वाले परिवार में पैदा हुआ और अपने पिता को मोटरसाइकिल पर गैस सिलेंडर पहुंचाने में मदद करता था।
BBC World ने अपने बेबसाइट में दी जगह
बीबीसी वर्ल्ड ने इस खिलाड़ी के बारेें में छापा कि, रिंकू सिंह ने आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
दुबई की मीडिया बेबसाइट ZAWYA ने रिंकू के बारे में ये लिखा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को गुजरात टाइटन्स के 205 रनों का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मैच की अंतिम पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए। ( ZAWYA ने स्कोर गलत लिखा है मैच में 207 रनों का लक्ष्य था )
आस्ट्रेलिया की मीडिया ने कही ये बात
आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी स्वामित्व वाली मीडिया कंपनी Nine अपने प्लेटफार्म पर जगह देते हुए कहा रिंकू सिंह ने IPL में देखी गई सबसे बड़ी जीत में से एक पर मुहर लगाने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अंतिम पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़कर रातों-रात क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया। उन्होंने आगे लिखा कि, इस लेफ्ट हैंड बैट्समैन ने यश दयाल के ओवर में पांच छक्के लगाकर दुनिया को क्रजी कर दिया और तीन विकेट से जीत हासिल कर ली।
Published on:
11 Apr 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
