21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSP को मिला प्रमोशन तो बेटी से बैज लगवाकर पेश की नजीर, PM मोदी से सीधे हाथ मिलाते हैं ये IPS, देखें फोटो

2010 बैच के IPS Officer अलीगढ़ SSP को आईपीएस ग्रेड सलेक्शन पद पर प्रमोशन मिला है। इस दौरान उन्होंने किसी बड़े ऑफिसर या हस्ती से नहीं बल्कि बेटी से प्रमोशन बैज लगावकर देशभर की बोटियों को सम्मान देकर नजीर पेश की।

2 min read
Google source verification
ips_officer_with_doughter.jpg

बेटी के साथ प्रमोशन की खुशियों के साझा करते अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी

ips_kalanidhi_naithani.jpg

ये ऑफिसर अपने ऑफिस में आने वाली बेटियों को भी करते हैं मोटीवेट, टॉफी और चॉकलेट देकर करते हैं बच्चों खुश

ips.jpg

सिर्फ अपनी बेटी को ही प्यार नहीं करते बल्कि सभी बोटियों का आदर करते हैं IPS ऑफिसर कलानिधि नैथानी, बच्चियों के कार्यक्रमों को भी देते हैं वरीयता

ips_officer.jpg

फिल्मी सितारों को भी भाती है आईपीएस ऑफिसर कलानिधि नैथानी की सादगी

dig_aligurh.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जानते हैं आईपीएस ऑफिसर कलानिधि नैथानी को, एक कार्यक्रम के दौरान हाथ मिलाकर प्रधानमंत्री को अपना परिचय देते एसएसपी अलीगढ़

ips_officer_up.jpg

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं कलानिधि नैथानी, उनकी फेसबुक वॉल से लिया गया एक चित्र

ips_officer_in_office.jpg

अपने कार्य को लेकर भी बेहद सजग हैं कलानिधि, हर रोज दफ्तर में करते हैं जनसुनवाई