आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़ी कार्यकत्रियां भी अब हड़ताल पर जाएंगी। गुरुवार को उन उन्होंने सीएम अखिलेश यादव को खून से लिखे पत्र भेजकर मांगों का निराकरण करने की मांग की। संरक्षक शिशिर शर्मा बताया कि सुबह 10 बजे पुराने बस अड्डे के पास स्थित गांधीपार्क में एकत्रित हुईं, इसके बाद कलक्ट्रेट तक रैली निकाली।