अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूनियन हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। हिन्दूवादी संगठनों ने शनिवार को जीटी रोड स्थित डीएस कॉलेज के टॉयलेट में जिन्ना की तस्वीर चस्पा कर दी, यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायल हो रही है। साथ ही पाकिस्तान और एएमयू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिन्ना का पुतला फूंका। उधर, हिन्दूवादी छात्र संगठनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाबे सैयद गेट पर एएमयू छात्रों का धरना जारी है।
यह भी पढ़ें- जिन्ना विवाद पर एएमयू का स्पष्टीकरण, जानिए क्या कहा
हिन्दूवादी संगठनों ने सुबह के वक्त जिन्ना का पुतला फूंकने की घोषणा की थी। इसी क्रम में हिन्दू युवा वाहिनी, हिन्दू जागरण मंच और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दलबल के साथ डीएस कॉलेज पहुंचे। पुतला फूंकने से पहले छात्रों ने कॉलेज के टॉयलेट में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगा दी। इसके बाद कॉलेज गेट पर जिन्ना का पुतला फूंका। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़ें- एएमयू के इस संगठन ने हिन्दूवादी छात्रों को बताया गुंडा, पढ़िए और क्या-क्या कहा
एएमयू छात्रों के धरने का संबंध जिन्ना की तस्वीर से नहीं
इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा किया जाने वाला शांतिपूर्ण प्रदर्शन कुछ हिन्दुत्ववादियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में जबरदस्ती प्रवेश करने तथा हिंसा की न्यायिक जांच को लेकर है। 2 मई 2018 को हिंसा हुई थी। विश्वविद्यालय स्पष्ट किया है कि छात्रों का प्रदर्शन किसी भी रूप से मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर से सम्बन्धित नहीं है।