फैक्ट्री मालिक के बेटे ने बताया कि कुछ दिन पहले ही कई लाख का माल तैयार करके एक पार्टी को डिलीवर किया था, लेकिन नोटबंदी के चलते वो माल वापस आ गया। वो माल भी आग से जलकर नष्ट हो गया। दमकल कर्मचारी संजय कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। फैक्ट्री आबादी वाले इलाके में है। इसमें आग बुझाने के पर्याप्त साधन थे या नहीं। इन सभी की गंभीरता से जांच पड़ताल की जाएगी।