Aligarh Love Story Viral Video: एक कहावत तो आपने सुनी होगी की आदमी प्यार में अंधा हो जाता है। वो अपने और पराए में पहचान नहीं कर पाता है। कुछ ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ से सामने आया है जहां एक तरफ घर में शादी की तैयारियां चल रही थी और शादी के कार्ड भी छप चुके थे और रिश्तेदारों को बट भी चुके थे लेकिन आगे जो हुआ वो सभी को चौका देने वाला था। अलीगढ़ में बेटी की शादी से पहले 38 साल की सास को लेकर 25 साल का दामाद भाग गया। छह महीने पहले महिला की बेटी का रिश्ता तय हुआ था। तभी सास ने दामाद को मोबाइल गिफ्ट किया था। दोनों में बात होती रही और मोहब्बत हो गई। इस वीडियो में देखें पूरी खबर। .