
अलीगढ़ जिले में 5 बच्चों की मां की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। 5 बच्चों की मां पर इश्क का ऐसा भूत चढ़ा कि वह अपने बच्चों और पति को छोड़कर गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ फरार हो गई। पत्नी के प्रेमी संग फरार (Absconded with lover) होने के बाद वापस नहीं लौटने पर बेबस पति ने अपनी पत्नी के वियोग में जहरीले पदार्थ का सेवन (Husband ate poison) कर लिया। जब लोगों की नजर पड़ी तो वह खेत में पड़ा था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ जिले के थाना गोंडा क्षेत्र स्थित गांव भैया चामड़ निवासी केशव की पत्नी के गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहे हैं। पांच बच्चों और पति के साथ भरा पूरा परिवार होने के बावजूद महिला पर के सिर पर इश्क का भूत सवार हो गया। इसके बाद वह करीब 20 दिन पहले गांव से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। फिर पति ने उसे परिजनों के साथ रिश्तेदारी और अन्य जगह तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। काफी तलाश के बाद जब पत्नी लौटकर घर वापस नहीं पहुंची तो पति बेहद दुखी हो गया। लोगों का कहना है कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है। जब से वह गई है वह बहुत तनाव में है।
घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़
बताया जा रहा है कि पत्नी के वियोग में पति ने सोमवार को खेत पर जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद केशव बेहोशी की हालत में खेतों में पड़ा था। लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गोंडा कस्बा स्थित उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा केशव
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों का कहना है कि जहरीले पदार्थ के सेवन के कारण युवक की हालत बेहद गंभीर थी। इसलिए उसे अलीगढ़ के मलखान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि केस बहुत क्रिटिकल है।
Published on:
14 Mar 2022 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
