1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार का चढ़ा खुमार! 11 महीने के नवजात को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई मां, 12 दिन में ही हो गई बच्चे की मौत

अलीगढ़ में एक महिला अपने 11 महीने के बच्चे को छोड़कर फरार हो गई। महिला अपने ही घर में रहने वाले किराएदार के साथ इश्क लड़ा रही थी। मां के छोड़कर जाने के बाद बच्चे ने 12वें दिन प्राण त्याग दिए।

2 min read
Google source verification

AI Generated Symbolic Image.

यूपी के अलीगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मां अपने 11 महीने के बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। बच्चा घर पर ही रोता बिलखता रहा लेकिन, मां ने उसकी थोड़ी सी भी परवाह नहीं की। वह अपने प्रेमी किराएदार के साथ चली गई। महिला के पति ने SSP के सामने गुहार लगाई है।

मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र का है। पति शिव कुमार ने SSP के सामने गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने 11 महीने के नवजात की भी परवाह नहीं की और वह प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने ही घर में किराए से रहने वाले युवक के साथ इश्क लड़ा रही थी। पति ने आरोप लगाया कि अपनी मां के जाने के वियोग में मेरे बच्चे की 12 दिन बाद मौत हो गई। पति ने बताया कि पहले तो उसने अपने स्तर पर आस पास ही तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वह SSP आफिस पहुंचा।

मां के जाने के 12 दिन बाद हो गई बच्चे की मौत

शिकायतकर्ता युवक ने बताया कि मकान में नीचे के हिस्से में अलीगढ़ के ही लोधा थाना इलाके का एक राहुल नाम का युवक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराए पर रहता है। इसी दौरान उस युवक की महिला से नजदीकियां बढ़ गईं। बीते 27 जून को महिला अपने मासूम बच्चे को घर में अकेला छोड़कर किरायेदार राहुल के साथ फरार हो गई। मां के जाने के बाद से बच्चा बीमार हो गया और 12 दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई।

विवाहिता को लेकर भागे किरायेदार राहुल की पत्नी ने भी SSP ऑफिस पहुंचकर ये बताया कि उसके पति के और भी महिलाओं से अवैध संबंध हैं। इन्हीं सम्बन्धों के फेर में वह इस महिला को लेकर फरार हो गया है। SSP ने दोनों की सकुशल बरामदगी के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।