
अलीगढ़। भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए नगर आयुक्त ने पेयजल और सफाई व्यवस्था की समीक्षा। पेयजल आपूर्ति को प्रभावी बनाने के लिये अधिकारियों की टीम को मुस्तैद रहने के लिए कहा है। खराब हैडपम्प को प्राथमिकता पर मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये हैं। सड़े गले बासी खाद्य पदार्थ विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु अधिनस्थों को निर्देश दिये हैं। पिछले कुछ दिनों से बढ़े हुये तापमान और गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने अधीनस्थों के साथ शहर में पेयजल आपूर्ति व सफाई व्यवस्था की समीक्षा की।
ये दिए गए निर्देश
पेयजल व्यवस्था के सम्बन्ध में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि बढ़ती गर्मी में शहरवासियों को पेयजल की आपूर्ति पूर्ण क्षमता से उपलब्ध कराये जाने के लिये पूर्ण रूप से प्रयासरत है। आने वाले दिनों में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान व कम वोल्टेज की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये महाप्रबंधक जल शैलेन्द्र पाठक, अधिशासी अभियन्ता जल बृहमदत्त मिश्रा, अवर अभियन्ता एनके कनौजिया सहित 25 कर्मचारियों की टीम को पेयजल आपूर्ति प्रभावी बनाने के लिये दायित्व सौपें गये हैं। उन्होंने बताया कि जलकल प्रागंण में पर्याप्त संख्या में पेयजल के टैंकर भरवाकर राउण्ड द क्लाक सेवा हेतु रखे गये हैं ताकि शहर के किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में बाधा होने पर क्षेत्रवासियों को पेयजल का संकट न होने पाये। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कहा महाप्रबंधक जल को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि विद्युत आपूर्ति का पूर्ण क्षमता से उपयोग कर पेयजल टंकियों को भरने एवं नलकूपों को निरंतर चलवाया जाये। नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल शैलेन्द्र पाठक व प्रभारी कंट्रोल रूम अजीत राय को निर्देशित किया है कि कंट्रोल रूम में खराब हैडपम्प सम्बन्धीें शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये और निर्धारित समयावधि में उन्हें ठीक किया जाये।
सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि गर्मी के समय सफाई और कूड़ा उठाने की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये सभी स्वच्छता निरीक्षकों, एटूजैड व वर्कशाॅप विभाग को कड़े शब्दों में निर्देश दिये हैं कि प्रातः काल 11 बजे तक शहर के कूड़ा कलैक्शन पॉइंटों से कूड़ा उठाया जाये और कूड़ा उठने के पश्चात् पॉइंटों पर झाड़ू लगाया जाए, चूना ब्लिचिंग पाउण्डर का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाये। संयुक्त नगर आयुक्त शिव पूजन यादव नेे बताया कि खराब खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के विरूद्ध चालान व सामान जब्त करने की कार्यवाही हेतु सात प्रभारी अधिकारी, पांच स्वच्छता निरीक्षक, छह राजस्व निरीक्षक सहित 25 सफाई कर्मचारियों की टीम को लगाया है जो प्रतिदिन ऐसे सभी विक्रेताओं पर कार्रवाई करेंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शिव कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये सम्पूर्ण महानगर में सड़े गले, बाॅसी फलों, खाद् पदार्थों की ब्रिकी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गयी है और अगर कोई व्यक्ति बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नगर निगम अधिनियम की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।
Published on:
26 Apr 2018 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
