
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हमेशा अपनी हिंदूवादी सोच को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहने वाली मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने दिवाली की पूजा कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है। रूबी आसिफ खान ने दिवाली पर अपने घर में 101 दीये जलाकर लक्ष्मी-गणेश की पूजा की है। इसके साथ ही रूबी आसिफ खान ने अपने घर को भी दीयों से रोशन किया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं, ताकि हिंदू-मुसलमानों की एकता कायम रहे।
रूबी आसिफ खान ने बताया कि दिवाली के मौके पर घर में दीप जलाकर मां लक्ष्मी की और भगवान गणेश की पूजा की है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देती हूं। मेरी यही अपील है कि सभी लोग मिलजुलकर दिवाली मनाएं और आगे इससे और बड़ा त्योहार करें, ताकि हिंदू मुसलमानों की एकता बनी रहे।
अगली बार जलाएंगी 151 दीये
उन्होंने कहा कि दिवाली पर घर में इस बार 101 दीप जलाए हैं। जबकि इससे पहले 50 दीपक जलाकर दिवाली मनाई थी। उन्होंने कहा कि अगली वह 151 दीये जलाकर त्योहार मनाएंगी। उनका उद्देश्य सिर्फ हिंदू-मुस्लिमों के बीच भाईचारा बढ़ाना है।
गणेश चतुर्थी और नवरात्रि भी मनाने के बाद से कट्टरपंथियों के निशाने पर
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब रूबी आसिफ खान हिंदुओं का कोई त्योहार मनाया है। इससे पहले उन्होंने गणेश चतुर्थी पर जहां घर में गणेश प्रतिमा स्थापित की थी, वहीं नवरात्रि के दौरान दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर चुकी हैं, जिसके बाद से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं।
Published on:
25 Oct 2022 12:44 pm

बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
