28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aligarh : मुस्लिम महिला ने दिवाली पर 101 दीये जलाकर की लक्ष्मी-गणेश की पूजा

कट्टरपंथियों के निशाने पर रहने वाली मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने दिवाली पर अपने घर में 101 दीये जलाकर लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है।

2 min read
Google source verification
muslim-woman-ruby-asif-khan-worships-lakshmi-ganesh-by-lighting-101-lamps-on-diwali.jpg

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हमेशा अपनी हिंदूवादी सोच को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहने वाली मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने दिवाली की पूजा कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है। रूबी आसिफ खान ने दिवाली पर अपने घर में 101 दीये जलाकर लक्ष्मी-गणेश की पूजा की है। इसके साथ ही रूबी आसिफ खान ने अपने घर को भी दीयों से रोशन किया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं, ताकि हिंदू-मुसलमानों की एकता कायम रहे।

रूबी आसिफ खान ने बताया कि दिवाली के मौके पर घर में दीप जलाकर मां लक्ष्मी की और भगवान गणेश की पूजा की है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देती हूं। मेरी यही अपील है कि सभी लोग मिलजुलकर दिवाली मनाएं और आगे इससे और बड़ा त्योहार करें, ताकि हिंदू मुसलमानों की एकता बनी रहे।

यह भी पढ़े - पटाखों के पास जलता दीपक रखने के कारण वेदांतम सोसायटी में लगी भीषण आग

अगली बार जलाएंगी 151 दीये

उन्होंने कहा कि दिवाली पर घर में इस बार 101 दीप जलाए हैं। जबकि इससे पहले 50 दीपक जलाकर दिवाली मनाई थी। उन्होंने कहा कि अगली वह 151 दीये जलाकर त्योहार मनाएंगी। उनका उद्देश्य सिर्फ हिंदू-मुस्लिमों के बीच भाईचारा बढ़ाना है।

यह भी पढ़े - दिवाली पर प्रतिबंध के बावजूद आतिशबाजी से खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI

गणेश चतुर्थी और नवरात्रि भी मनाने के बाद से कट्टरपंथियों के निशाने पर

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब रूबी आसिफ खान हिंदुओं का कोई त्योहार मनाया है। इससे पहले उन्होंने गणेश चतुर्थी पर जहां घर में गणेश प्रतिमा स्थापित की थी, वहीं नवरात्रि के दौरान दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर चुकी हैं, जिसके बाद से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं।

Story Loader