
पीड़ित शख्स एसएसपी कार्यालय पहुंचा
अलीगढ़। देहली गेट थाना क्षेत्र के महफूज नगर में गुरुवार को कुछ कट्टरपंथियों ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति को गीता और रामायण का पाठ करने को लेकर पीटा। उसका हारमोनियम तोड़ दिया और धार्मिक ग्रंथ को छीनकर ले गए। साथ ही आगे से ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित शख्स विश्व हिंदू महासभा के पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत की। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ये है पूरा मामला
एसएसपी की अनुपस्थिति में एसपी देहात को सौंपे गए शिकायती पत्र में पीड़ित ने लिखा है कि वो रोज अपने घर पर गीता और रामायण पढ़ता है। इस बात से नाराज पड़ोस के दो युवक अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर में घुस आए। उसके साथ मारपीट की। धार्मिक ग्रंथ छीनकर ले गए। पीड़ित शख्स का कहना है कि उसने बड़ी मुश्किल से अपनी व अपने परिवार की जान बचाई। जाते जाते उन लोगों ने गीता-रामायण न पढ़ने की चेतावनी दी और कहा कि ऐसा करने पर जान से मार देंगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी युवकों समीर व जाकिर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और मारपीट करने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक को हिरासत में ले लिया है।
Published on:
05 Jul 2019 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
