
Muslim Family Made Jagran in Aligarh
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के थाना पिसावा इलाके के गांव पलसेड़ा में मुस्लिम परिवार के द्वारा हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की मिसाल पेश की गई है। जहां पलसेड़ा गांव निवासी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाले रसूल खान और उसके परिवार के लोगों द्वारा हिंदू रीति रिवाज के साथ अपने घर में देवी जागरण कराया गया। इस दौरान देवी जागरण में मौजूद मुस्लिम परिवार की महिलाएं व लोग जमकर झूमे।
देवी जागरण के दौरान पंडित जी द्वारा किए गए हवन यज्ञ के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस दौरान गांव में मौजूद हिंदू मुस्लिम धर्म के सभी लोगों ने रसूल खान के द्वारा कराए गए देवी जागरण के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।जबकि रसूल खान के बेटे ने बताया कि उसका परिवार मुस्लिम धर्म से ताल्लुक जरूर रखता है। लेकिन इस सब के बावजूद भी उसके परिवार के लोग हिंदू रीति रिवाज के साथ सभी त्योहारों को मनाते हैं और मंदिर में जा कर पूजा अर्चना भी करते हैं। जिसके चलते इस बार उनके द्वारा अपने घर में देवी जागरण का कार्यक्रम कराया गया था। मुस्लिम परिवार के द्वारा अपने घर पर कराए गए देवी जागरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खेल क्षेत्र के थाना पिसावा इलाके के पलसेड़ा गांव निवासी रसूल खान के द्वारा अपने घर में हिंदू रीति रिवाज के साथ देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान देवी मां के भजनों पर घर की मुस्लिम महिलाओं ने जमकर ठुमके भी लगाए हैं, देवी जागरण का आयोजन करने के लिए उदयपुर गांव से पार्टी बुलाई गई थी, पूरी रात हुए देवी जागरण में मुस्लिम समुदाय के अलावा हिंदू समुदाय के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
देवी जागरण से पहले पंडित विष्णु शर्मा ने हवन यज्ञ के साथ जागरण का शुभारंभ किया है, सवेरे महा आरती के बाद प्रसाद भी वितरण किया गया है। जबकि इस गांव में सभी समुदाय के लोग मिलजुलकर मनाते हैं।जबकि गांव में मात्र 5 ही मुस्लिम समुदाय के घर हैं।लेकिन हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए इस गांव के सभी लोग एक दूसरे के त्यौहार पर बढ़-चढ़कर मनाते हैं और एक दूसरे के त्यौहार में बढ़-चढ़कर खुशी-खुशी हिस्सा लेते हैं। इसके साथ ही गांव या आसपास में किसी भी ग्रामीण के यहां जागरण या भागवत कथा होती हैं तो रसूल खान उस कार्यक्रम में अपनी हाजिरी जरूर लगाते हैं। इसके साथ ही रसूल खान का कहना है कि उनका मन काफी दिन से देवी जागरण कराने के लिए इच्छुक था, जो मनोकामना आज देवी मां ने पूरी कर दी है, देवी जागरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं रसूल खान के बेटे बाबू खान का कहना है कि हम हिंदू-मुस्लिम दोनों ही धर्मों की पूजा याचना करते हैं। जिसमें पूरा गांव हम लोगों का सहयोग करता है गंगा स्नान से लेकर नौ देवी का जागरण भी कराया है, और मस्जिद में भी जाते हैं।
बाइट- बाबू खान रसूल खान के पुत्र
वहीं पलसेड़ा गांव निवासी धर्म सिंह का कहना है कि रसूल खान ओर उसका परिवार लंबे समय से गांव के लिए हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हैं। जबकि मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने के बावजूद भी रसूल का और उसका परिवार गंगा स्नान करने के लिए भी जाते हैं। इसके अलावा रसूल खां उसके परिवार के लोगों द्वारा अपने घर में देवी जागरण भी कराया गया है। इसके साथ ही गांव के हिंदू मुस्लिम परिवार के लोग एक दूसरे के त्यौहार में भी चढ़कर हिस्सा लेते हैं।जबकि रसूल खान की खास बात यह है कि गांव के अलावा इलाके में किसी के यहां देवी जागरण या भागवत कथा हो तो वह भी पहुंच जाते हैं।
Published on:
10 Sept 2022 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
