25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतगणना के लिए तैयार अलीगढ़, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम ऋषिकेश भास्कर याशोद ने मतगणना में लगे कर्मचारियों से कहा है कि मतगणना का काम पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से किया जाए।

2 min read
Google source verification
CG Election 2018

Vote Counting

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2017 की मतगणना का इन्तजार है। जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी कर ली है। अलीगढ़ नगर निगम और पार्षद पद के प्रत्याशियों के मतों की गिनती धनीपुर मंडी मे की जाएगी। मतगणना में पारदर्शिता बरतने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। कोल तहसील के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत हरदुआगंज, जलाली, पिलखना, कौड़ियागंज और विजयगढ़ की मतगणना भी मंडी समिति में कराई जाएगी। मंडी समिति खैर में खैर नगर पालिका और जट्टारी नगर पंचायत के वोट गिने जाएंगे। केएमवी इंटर कॉलेज अतरौली में अतरौली नगर पालिका परिषद एवं छर्रा नगर पंचायत की मतगणना होगी। शिवदान सिंह इंटर कालेज इगलास में बेसवां और इगलास नगर पंचायत की मगणना कराई जाएगी। अन्य नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के मतों की गणना संबंधित तहसील मुख्यालय पर होगी।


डीएम ने दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम ऋषिकेश भास्कर याशोद ने मतगणना में लगे कर्मचारियों से कहा है कि मतगणना का काम पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से किया जाए। किसी भी प्रकार के लालच में न फंसा जाए और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि एक दिसम्बर को सुबह आठ बजे से मतगणना का काम शुरू हो जाएगा। नगर निगम की मतगणना के लिए तीन हॉल में 42 मेजें लगाई गई हैं।

किसके लिए कितनी टेबल

- पालिका अध्यक्ष के लिए लगेंगी अलग-अलग नौ टेबल, सभासद के लिए आठ टेबल

- अध्यक्ष एवं सभासद पद का एक-एक अभिकर्ता टेबल पर रह सकेगा

नगर पालिका परिषद अतरौली

- पालिकाध्यक्ष के वोटों की गिनती को दस टेबल, सभासद के लिए लगेंगी आठ टेबल
- अध्यक्ष एवं सभासद पद का एक-एक अभिकर्ता टेबल पर रह सकेगा मौजूद


नगर पंचायत

छर्रा : अध्यक्ष के वोटों की गिनती के लिए पांच टेबल, सदस्य के लिए चार टेबल
बेसवां : अध्यक्ष एवं सदस्यों के वोटों की गिनती के लिए अलग अलग दो-दो टेबल

हरदुआगंज : अध्यक्ष एवं सदस्यों के वोटों की गिनती के लिए अलग अलग दो-दो टेबल

इगलास : अध्यक्ष एवं सदस्यों के वोटों की गिनती के लिए अलग अलग दो-दो टेबल

जलाली : अध्यक्ष के वोटों की गिनती के लिए चार टेबल, सदस्य के लिए दो टेबल

कौड़ियागंज : अध्यक्ष व सदस्य के वोटों की गिनती के लिए अलग अलग दो-दो टेबल

जट्टारी : अध्यक्ष के वोटों की गिनती के लिए तीन टेबल, सदस्य के लिए दो टेबल
पिलखना : अध्यक्ष एवं सदस्यों के वोटों की गिनती के लिए अलग अलग दो-दो टेबल
विजयगढ़ : अध्यक्ष एवं सदस्यों के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग दो-दो टेबल