23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neet Exam 2023: 69 साल की उम्र में दिया नीट का पेपर, बोले- बेटा पढ़ाई छोड़ नशा करने लगा, अब मैं ही बनूंगा डॉक्टर

Neet Exam 2023: रविवार को NTA ने 2023 का नीट का एग्जाम कराया है। अलीगढ़ में इस परीक्षा में एक शामिल होने वालों में 69 साल के एक बुजुर्ग भी थे

less than 1 minute read
Google source verification
NEET Exam news

मोहन लाल अलीगढ़ के ही रहने वाले हैं और नौकरी से रिटायर हो चुके हैं।

Neet Exam 2023: नीट परीक्षा के लिए सेंटर पर रविवार को जब कर्मचारी छात्रों को एंट्री दो रहे थे, तभी एक बुजुर्ग भी लाइन में आ गए। कुर्ता पाजामा पहने, सिर पर गांधी टोपी लगाए ये शख्स एडमिट कार्ड देते हुए बोले कि मेरा भी पेपर है। दरवाजे पर एंट्री दे रहे कर्मचारियों को कुछ समझ नहीं आया तो उनको दफ्तर भेजा गया। दफ्तर में उनके एडमिट कार्ड और रिकॉर्ड चेक किया गया। इस पर पता चला कि 69 साल मोहन लाल कोई मजाक नहीं कर रहे बल्कि सच में परीक्षा देने आए हैं। इसके बाद उनको पेपर में बैठने की इजाजत दे दी गई।


'69 की उम्र तो क्या, मैं भी डॉक्टर बनूंगा'
अलीगढ़ के डोरीनगर प्रजापति गली के रहने वाले 69 साल के मोहन लाल ने शहर के रेडिएंट स्टार इंग्लिश स्कूल में नीट का एग्जाम दिया। उन्होंने सेंटर के बाहर मीडिया से कहा कि 8 साल पहले वह ऑडिट अधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं। उनकी 3 बेटियां और 1 बेटा है। वो बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन बेटा नशे की लत में पड़ गया है। उन्होंने सोचा कि बेटा नहीं तो वो खुद ही डॉक्टर बन जाते हैं। ऐसे में उन्होंने तैयारी शुरू की और इस साल नीट की परीक्षा दी है।

मोहन लाल की कहना है उनकी उम्र 69 साल की है तो इससे क्या फर्क पड़ता है। उनकी डॉक्टर बनने की चाह किसी 20-22 साल के छात्र की तरह ही है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की जरूरत उम्र की वजह से मैं युवाओं से ज्यादा जानता हूं। ऐसे में फैासला लिया है कि खुद ही डॉक्टर बन जाता हूं। उनको परीक्षा में पास होने का भी पूरा भरोसा है।

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: रूठे रफीक को मनाने उनके घर पहुंचेंगे अखिलेश, वहीं करेंगे नाश्ता-पानी