19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भतीजी ने चाची को देखा अवैध संंबंध बनाते, चाची ने रची खौफनाक साजिश

अपनी अय्याशी पर पर्दा डालने के लिए चाची ने जो घिनोना कदम उठाया उसे जान आप चौंक जाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Amit Sharma

Dec 28, 2016

Illegal Relation

Illegal Relation

अलीगढ़।
गौंडा थाना इलाके में हुई दलित छात्रा की हत्या का खुलासा कर दिया गया है। छात्रा की हत्या उसीकी चाची ने महज इसलिए करा दी की उसे छात्रा ने गांव के ही एक युवक के साथ अय्याशी करते हुए देख लिया था। बालिका ने चाची को टोका तो उसे लगा कि उसके अवैध संबंधों की जानकारी उसके पति को हो जाएगी। अपनी करतूत को छिपने के लिए चाची ने प्रेमी से मिलकर बालिका की गला काटकर हत्या कर दी और शव को खेतों में फैंक दिया। इस हत्याकांड में जो संभावना जताई जा रही थी, हुआ भी वही। घटनास्थल पर मिली टूटी चूड़ियों के सहारे पुलिस कातिलों तक पहुंच गई। ये चूड़ियां दिव्या की चाची की निकलीं।


सोमवार को हुई थी गला काटकर हत्या

चाची ने ही अपने अवैध संबंधों पर पर्दा डालने के लिए प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर दिव्या की हत्या की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गौंडा थाना क्षेत्र के गांव पींजरी नागरी के ओमप्रकाश जाटव की बेटी देववती उर्फ दिव्या सागर की सोमवार को उस वक्त गला काटकर हत्या कर दी गई, जब वह खेत में शौच के लिए गई थी। शव घर से 300 मीटर दूर सड़क किनारे खेत में मिला था। छानबीन में पता चला कि हत्या 150 मीटर पहले ही गेंहू के खेत में की गई थी। यहीं लाल रंग की टूटी चूड़ियां, एक जोड़ी लेडी हवाई चप्पल, खून पड़ा मिला। हत्यारे रस्सी और शॉल के सहारे शव को खींचकर ले गए थे। पुलिस के लिए टूटी चूड़ियां अहम साक्ष्य साबित हुईं। क्योंकि, दिव्या चूड़ी नहीं पहनती थी। पूछताछ में पता चला कि चूड़ियां दिव्या की चाची मोना की हैं। इसके आधार पर चाची को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में मोना टूट गई और भतीजी की हत्या का राज खोल दिया।


रेलवे कर्मी की पत्नी समेत दो ने दिया घटना को अंजाम

ओमप्रकाश के छोटे भाई जेथी उर्फ जेतेंद्र आंध्रप्रदेश में रेलवे कर्मी हैं। डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी पुरा, हाथरस की मोना से हुई थी। इनके कोई बच्चा नहीं है। 4-5 महीने में वह गांव लौटता है। पुलिस के मुताबिक पति की गैरहाजिरी में मोना के संबंध पड़ोस में रहने वाले अविवाहित सोनू से बन गए। पिछली बार जब जेतेंद्र घर आया तो भतीजी दिव्या को मोना के पास छोड़ गया। चार दिन पहले सोनू रात के वक्त मोना से मिलने आया था। दिव्या ने दोनों को साथ देख लिया। दिव्या ने विरोध किया और चाचा से शिकायत करने की बात कही। मोना को राज खुलने का डर था। तब हाथ-पैर जोड़कर दिव्या को मना लिया। बाद में सोचा की दिव्या कभी भी उसके अवैध संबंधों के बारे में बता सकती है। मोना ने सोनू के साथ मिलकर हत्या की योजना बना ली।


तीनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

योजना के मुताबिक ही सोमवार तड़के दिव्या को लेकर मोना शौच करने के लिए खेत पर पहुंची। वहां सोनू और उसका दोस्त मनीष निवासी मोनी की नगरिया मौजूद थे। मोना और मनीष ने दिव्या के पैर पकड़े और सोनू ने गड़ासे से गला काट दिया। दिव्या को पकड़ने के दौरान ही मोना की चूड़ियां टूटी थीं। पुलिस ने सोनू और मनीष को भी गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद कर लिया गया। एसपी देहात संकल्प शर्मा ने बताया कि मोना ने अपने अवैध संबंध छिपाने के लिए सोनू, मनीष के साथ मिलकर दिव्या की हत्या की है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को इन्हें जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image