चाची ने ही अपने अवैध संबंधों पर पर्दा डालने के लिए प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर दिव्या की हत्या की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गौंडा थाना क्षेत्र के गांव पींजरी नागरी के ओमप्रकाश जाटव की बेटी देववती उर्फ दिव्या सागर की सोमवार को उस वक्त गला काटकर हत्या कर दी गई, जब वह खेत में शौच के लिए गई थी। शव घर से 300 मीटर दूर सड़क किनारे खेत में मिला था। छानबीन में पता चला कि हत्या 150 मीटर पहले ही गेंहू के खेत में की गई थी। यहीं लाल रंग की टूटी चूड़ियां, एक जोड़ी लेडी हवाई चप्पल, खून पड़ा मिला। हत्यारे रस्सी और शॉल के सहारे शव को खींचकर ले गए थे। पुलिस के लिए टूटी चूड़ियां अहम साक्ष्य साबित हुईं। क्योंकि, दिव्या चूड़ी नहीं पहनती थी। पूछताछ में पता चला कि चूड़ियां दिव्या की चाची मोना की हैं। इसके आधार पर चाची को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में मोना टूट गई और भतीजी की हत्या का राज खोल दिया।