26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिमों, दलितों, पिछड़ों के खून में अंतर नहीं, चाहे तो डीएनए टेस्ट करा लो

बसपा कार्यकर्ता को संबोधित करते समय आगरा-अलीगढ़ के जोन समन्वय हेमंत प्रताप सिंह ने दिया बयान।

2 min read
Google source verification
BSP

BSP

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के आगरा-अलीगढ़ के जोन समन्वय (कोऑर्डिनेटर) हेमंत प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों, दलितों और पिछड़ों के खून में कोई अंतर नहीं है, चाहे तो डीएनए टेस्ट कराकर देख लो।

भाजपा -आरएसएस से रहें सावधान
हेमंत प्रताप सिंह गूलर रोड स्थित गेस्ट हाउस में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव पार्टी के सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि बहुजन समाज पार्टी अपने चुनाव चिह्न हाथी पर लड़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं भारतीय जनता पार्टी से सावधान करते हुए कहा कि ये लोग चुनाव में हमेशा माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। इस मामले में आरएसएस भी भाजपा का साथ देता है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

मुसलमान आरक्षण का विरोध नहीं करता
उन्होंने कहा कि अलीगढ़ ? जैसे शहर में भाजपा व आरएसएस के लोग हमेशा चुनाव के समय भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। ऐसे में इनसे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लव जेहाद के नाम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लोगों को लड़ाने का काम करता है। कोई भी मुसलमान आरक्षण का विरोध नहीं करता है।

मेयर का प्रत्याशी घोषित
सम्मेलन के मुख्य अतिथि एमएलसी सुनील कुमार चित्तौड़ ने मोहम्मद फुरकान को अलीगढ़ से बसपा का मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में 2019 की छाया देखी जा रही है। इसलिए पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में जुट जाएं। चित्तौड़ ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया। उन्होंने दावा किया कि गुजरात की जनता भारतीय जनता पार्टी का सरकार उखाड़ फेंकना चाहती है। यही कारण है कि वहां मोदी स्वयं सभा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कई राज्यों के मुख्यमंत्री गुजरात में लगाए गए हैं। नोटबंदी के बाद जीएसटी लगाने से व्यापार 15 से 20 फीसदी रह गया है। उन्होंने कहा कि मोदी उद्योगपतियों के हितों की रक्षा कर रहे हैं और कहा था कि जनता के चौकीदार बनकर रहेंगे। केवल बहन मायावती ही गरीबों, दलितों, मुस्लिमों, शोषितों व सर्वजन के हितों की रक्षा कर सकती हैं।

कोई भी सड़ाई साइकिल पर बैठकर नहीं लड़ी जा सकती
पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी को एकजुट होकर नीले झंडे के नीचे आना होगा। कोई भी लड़ाई साइकिल पर बैठकर नहीं लड़ी जाती। हाथी पर बैठकर ही भाजपा को कुचला जा सकता है। आज प्रदेश और देश में मुसलमानों का अपमान हो रहा है।