
दुकान में चलता ओपन बार
अलीगढ़ थाना सासनी गेट सराय सुल्तानी चौकी के निकट अंग्रेजी शराब ठेके के बराबर कन्फेक्शनरी की दुकान पर खुले में ओपन बार चल रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। कन्फेक्शनरी मालिक शराब के संग सेवन करने वाले खाद्य पदार्थ मूल्य से अधिक रेटों पर बेचता है। शराब लेने वाले लोग ठेके से शराब तो ले लेते हैं, लेकिन पीने का ठिकाना उन्हें कहीं नहीं मिल पाता, कन्फेक्शनरी मालिक अपनी दुकान पर उन लोगों को पनाह देता है, और उसके बदले में उन्हें अधिक मूल्य पर अपना सामान बेचता है।
क्या प्रशासन लगा पाएगा ऐसे ओपन बार पर लगाम
शहर में प्रशासन की नाक के नीचे शराब के ठेकों के बराबर ओपन बार देखने को मिल जाते हैं। कहीं दुकानों पर शराबी शराब पीते नजर आते हैं, तो कहीं ठकेलो के पास शराब पीते नजर आते हैं। लगातार पुलिस के द्वारा ऐसी जगह पर गस्त की जाती है। फिर भी प्रशासन के द्वारा शराबियों को अनदेखा किया जाता है। शहर में अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऑपरेशन शुद्धि अभियान भी प्रतिदिन चलाया जाता है। लेकिन जगह-जगह चलते ओपन बार प्रशासन को चुनौती देते हुए नजर आते हैं।
Published on:
26 Mar 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
