27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बियर ओर शराब के ठेका पर रेट से ऊपर बिक रही है, बियर ओर शराब

Aligarh news:जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी अधिकारी बोलें: शराब के ठेकों पर बढ़े रेट पर ही मिलेगी "शराब और बियर" खरीदनी हो खरीदो विभाग पर नहीं पड़ता फर्क।

2 min read
Google source verification
aligarh

ओवर रेट बिकती शराब और बियर

अलीगढ़ में "जहरीली शराब कांड" की आग लोगों के जेहन में अभी ठीक से ठंडी भी नहीं पड़ी है कि जिले में एक बार फिर आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से जिले में संचालित अंग्रेजी शराब,बीयर और देसी शराब के ठेकों पर बिक्री करने वाले ठेकेदार अंग्रेजी शराब,बीयर सहित देसी शराब के ठेके पर मनमाने तरीके से शराब और बीयर बेचने के नाम पर ग्राहकों से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है,ओर शराब के ठेकों पर बैठे सेल्समैन आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही उनकी नाक के नीचे खुलेआम ग्राहकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। अंग्रेजी शराब, बीयर और देसी शराब के ठेकों पर बीयर और शराब खरीदने पहुंचने वाले ग्राहक जब बीयर और शराब लेने के बाद अपने बाकी बचें पैसे वापस मांगते हैं, तो शराब की दुकानों पर बैठे दबंग ठेकेदारों के दबंग गुर्गे सेल्समैन ग्राहकों से जबरन अवैध वसूली करते हुए ग्राहकों के रुपये वापस नहीं लौटते। जबकि सरकार द्वारा बियर की एक केन पर 120 रुपये की कीमत ओर प्रिंट रेट निर्धारित किया गया है। जबकि शराब की दुकानों पर बैठे दबंग ठेकेदार ओर सेल्समैन आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते 120 रुपये की बियर की कैन के बदले 130 रुपये मैं धड़ल्ले से ग्राहकों को बियर की कैन बेच रहे है।

क्या बोले शराब और बियर के ग्राहक

वही शराब के ठेके पर अंग्रेजी शराब की बोतल खरीदने के लिए पहुंचे थाना टप्पल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक गौरव का कहना है कि उसने एक अंग्रेजी शराब की बोतल सेल्समैन से खरीदी जिस बोतल पर प्रिंट रेट ₹160 अंकित हैं। जबकि शराब के ठेके पर बैठे सेल्समैन ने उससे शराब की 160 रुपए की बोतल के ₹170 लेते हुए ₹10 की अवैध वसूली की। इस पर जब उसने विरोध किया तो सेल्समैन उससे बोला कि मालिक ने उससे कहा है कि इससे कम रुपए में नहीं बेचना, ग्राहक गौरव ने कहा कि जबरदस्ती लोगों से शराब के ठेके पर अवैध वसूली की जा रही है।