27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aligarh News: धर्म के नाम पर बकवास करने वाले लोग हिन्दू नहीं, साध्वी प्राची ने किसे बताया गद्दार?

Aligarh News: रविवार को हिन्दूवादी नेता साध्वी प्राची ने अलीगढ़ में दिए एक बयान में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेताओं पर निशाना साधा। साध्वी प्राची ने कहा कि स्वामी प्रसाद, राजभर व स्टालिन जैसे लोग हिन्दूधर्म को लेकर बकवास कर रहे हैं। यह हिन्दू धर्म के गद्दार लोग हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
People talk nonsense for religion are not hindu said sadhvi prachi

Aligarh News: अलीगढ़ में दिए एक बयान में साध्वी प्राची ने कुछ नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया.उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद, राजभर व स्टालिन जैसे लोग हिन्दूधर्म को लेकर बकवास कर रहे हैं। यह हिन्दू धर्म के गद्दार लोग हैं। साध्वी प्राची रविवार को पंचनगरी सासनीगेट क्षेत्र में महंत योगेश माहौर की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आईं थी। बरसात के चलते वह अपने निर्धारित कार्यक्रम से काफी देरी से पहुंची। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए साधी प्राची ने कहा कि हिन्दू व सनातन धर्म को लगातार टारगेट किया जा रहा है।


स्वामी प्रसाद के बयान पर कहा कि इन जैसे लोग पहले भाजपा की मलाई चाटते हैं और फिर बकवास करते हैं, यह बे-पेंदी के लोटे हैं। इन गद्दार लोगों को हिन्दू धर्म से ही बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर साध्वी ने कहा कि कोई भी कुछ कह लें, कुछ भी कर लें, 2024 में पीएम नरेन्द्र मोदी ही बनेंगे।

साध्वी के सामने वृद्धा ने दी आत्महत्या की धमकी
साध्वी प्राची जिस स्थल पर महंत की मृत्यु पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंची थी। वहां रविवार को श्रद्धांजलि सभा शुरू होने से पहले हंगामा भी काफी हुआ। विरोध करने वाले पक्ष का कहना था कि महंत का मंदिर से कोई लेना-देना नहीं था, इसलिए उनकी श्रद्धांजलि मंदिर में नहीं होगी। विरोध करते हुए वृद्धा प्रेमनाथ माई मंदिर की छत पर चढ़ गईं और कहने लगीं कि अगर शोकसभा मंदिर में हुई तो वह कूदकर आत्महत्या कर लेंगी।