21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी के हाथों में पहुंचा अलीगढ़ जेल में बना गदा और शिवलिंग

दानिश और दुर्योधन ने मिलकर लकड़ी से गदा और शिवलिंग को बनाया है। दोनों कैदी अलीगढ़ जेल में बंद हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
pm_modi_gift.jpg

अलीगढ़ जेल में बंद दो कैदियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है। पीएम मोदी को उपहार में गदा और शिवलिंग मिला है। ये उपहार जेल में में तैयार किया गया था। जेल कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने उपहार को पीएम मोदी तक पहुंचाया।

जिला कारागार में दुर्योधन और दानिश बंद हैं। दुर्योधन बच्चा चोरी के आरोप में जेल में है। दुर्योधन एटा का रहने वाला है। वहीं, दानिश आगरा से अलीगढ़ जेल में आया। 6 महीने पहले ही दोनों को इस जेल में लाया गया है। दोनों कैदियों ने मिलकर लकड़ी से गदा और शिवलिंग को बनाया है।

6 महीने से जेल में हैं बंद
अलीगढ़ जिला कारागार के जेलर प्रमोद कुमार ने बताया, दुर्योधन और दानिश बीते 6 महीने से जेल में हैं। जेल में ही दोनों ने बेहद खूबसूरत तरीके से गदा और शिवलिंग को तैयार किया है। कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के जरिए पीएम मोदी को गदा और शिवलिंग भेंट किया गया।