22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शायर मुनव्वर राणा की बेटी बोलीं- जिस हिंदुस्तान में हम सांस ले रहे, वो भयानक है, यूपी पुलिस चोर

सुमैया राणा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध तो वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस को चोर बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
शायर मुनव्वर राणा की बेटी बोलीं- जिस हिंदुस्तान में हम सांस ले रहे, वो भयानक है, यूपी पुलिस चोर

शायर मुनव्वर राणा की बेटी बोलीं- जिस हिंदुस्तान में हम सांस ले रहे, वो भयानक है, यूपी पुलिस चोर

अलीगढ़। मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में चल रहे धरने में शामिल होने पहुंचीं। यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध तो वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस को चोर बताया।

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री ने किया पवित्र धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता कार्यों का रात्रिकालीन निरीक्षण

सुमैया राणा ने छात्रों को संबोधित कहते हुए कहा कि आज हम जिस हिंदुस्तान में सांस ले रहे हैं, वो वाकई बहुत भयानक है। अब घुटन महसूस हो रही है। पुलिस हमारे पीछे ऐसे भागती है, जैसे चोर सामान छीन कर भाग रहा हो। वहीं मैं उनके पीछे यह कहकर भागती हूं कि उत्तर प्रदेश की पुलिस चोर है। यहां की पुलिस तानाशाह है। लेकिन ये तानाशाही चलने देंगी।

यह भी पढ़ें- रोडवेज संविदाकर्मी ने किया हंगामा, एआरएम से बदसलूकी, एफआईआर दर्ज

सुमैया ने कहा कि मेरे ऊपर दो-दो फर्जी मुकदमे लगाए गए हैं। मेरी बहन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जाबूझ कर ऐसी अफवाह फैला रहे हैं कि मुसलमानों की औरतें घर में ही रहती हैं लेकिन यह भ्रम आज तोड़ दिया है। महिलाएं, नौजवान सभी सीएए के विरोध में खड़े हैं।