22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ में Corona काल से बंद पड़ी रेल गाड़ी फिर से शुरू, अप्रैल से चलेगी पलवल-टूंडला पैसेंजर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना के दौरान बंद हुई अलीगढ़ से पलवल टूंडला पैसेंजर ट्रेन एक बार फिर से शुरू हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
train.jpg

कंफर्म टिकट की मारामारी, रायपुर से होकर चलेगी दो समर स्पेशल.... जानिए कब कब

अलीगढ़ जिले के अलीगढ़ जंक्शन से कोरोना काल से पलवल-गाजियाबाद-टूंडला ईएमयू पैसेंजर ट्रेन बंद पड़ी हुई थी। कोरोना काल से बंद पड़ी गाजियाबाद व टूंडला के बीच एक पैसेंजर ट्रैन का संचालन 11 अप्रैल सोमवार से शुरू हो जाएगा। इस टूंडला गाजियाबाद पलवल दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के चलने से जिले के यात्री लाभान्वित होंगे। वहीं दिन में एक जोड़ा ट्रेन और बढ़ जाएंगी। इसके साथ ही काफी दिनों से ट्रेन बढ़ाने की मांग थी। क्योंकि कोरोना काल से ही कई ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद पड़ा था। कोरोना काल से ट्रेनों का संचालन बंद होने के चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में कोरोना काल से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे कम होने के बाद अब ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई। फिलहाल में भी अलीगढ़ जंक्शन से कई ट्रेनों का संचालन बंद चल रहा है। ट्रेनों का संचालन बंद होने के चलते अलीगढ़ जंक्शन से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अब अलीगढ़ जंक्शन से एक जोड़ा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन फिर शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ जंक्शन से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। यह पैसेंजर ट्रेन टूंडला और पलवल के बीच तक चलाई जाएगी। अलीगढ़ जंक्शन से 11 अप्रैल से शुरू होने वाले इन ट्रेनों से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेंगी। आपको बताते चलें उत्तर-मध्य रेलवे हाथरस जंक्शन से फिलहाल एचएडी ओर टीएडी पैसेंजर ट्रेन का संचालन ही सोमवार से किया जा रहा था। जिसमें हाथरस- दिल्ली के बीच एचएडी सुबह 6 बजे व लौटते में रात 9:30 बजे, दिल्ली-टूंडला के बीच सुबह 8:00 बजे और लौटते में शाम 05:00 बजे चलती हैं। एसएस ने बताया कि अब नई ट्रेन पलवल-टूंडला के बीच सुबह 9.20 बजे और लौटते में शाम 4.30 बजे मिलेगी। जिसके बाद अब स्टेशन से तीन जोड़ा पैसेंजर ट्रेन हो जाएंगी। कोरोना काल से बंद पड़ी पलवल
गाजियाबाद,टूंडला ईएमयू पैसेंजर ट्रेन भी सोमवार से शुरू हो जाएंगे।

इस पूरे मामले पर उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा का कहना है कि कोरोना कॉल से बंद पड़ी ट्रेनों के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए 11 अप्रैल सोमवार से ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। जहां गाजियाबाद व टूंडला के बीच चलने वाली ट्रेन मारीपत महरावल के रास्ते सुबह 8.25 बजे अलीगढ़ जंक्शन पहुंचेगी। जिसके बाद अलीगढ़ जंक्शन से मडराक, हाथरस जंक्शन से टूंडला जंक्शन पहुंचेगी।