18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान राम की बारात पर हमला, चले तलवार और पत्थर

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उस दौरान बवाल मच गया जब राम बारात पर तलवार और सरिया से हमला कर दिया गया। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला…

2 min read
Google source verification
ram baraat attacked with sword in aligarh up

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उस दौरान बवाल मच गया जब राम बारात पर तलवार और सरिया से हमला कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि रास्ते को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ। आरोप है कि इस दौरान एक धार्मिक स्थल से दो दर्जन लोगों ने राम बारात पर सरिया और तलवारों से हमला बोल दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए।

यह घटना कस्बा चंडौस में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार परंपरागत तरीके से कस्बे में चल रही रामलीला के अन्तर्गत रविवार की शाम करीब पांच बजे राम बारात निकाली गई। राम बारात कसेरू अड्डा से गुजर रही थी। आरोप है कि उसी दौरान वहां स्थित एक धार्मिक स्थल से करीब दो दर्जन लोगों ने राम बारात पर हमला बोल दिया।


मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
आरोप है कि हमलावरों के हाथ में सरिया, तलवारें और अन्य हथियार थे। हमलावरों द्वारा पथराव भी किया गया। हमला होने से बारात में भगदड़ मच गई। इस दौरान कस्बा दो लोग घायल भी हो गए।


दोनों पक्ष आमने-सामने
स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्षों के आमने-सामने आ जाने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। बवाल बढ़ते ही मौके पर एसडीएम, सीओ सुमन कनौजिया और अन्य पुलिस बल के साथ पहुंच गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अफसरों द्वारा समझा बुझाकर राम बारात को फिर से शुरू कराया गया। हमलावरों के हाथों में सरिया, तलवारे आदि बताई जा रही हैं। हमलावरों ने पथराव भी किया। हमले के चलते राम बारात में

तलवार और सरिया लेकर आए थे हमलावर
वहां पर मौजूद लोगों की माने तो आरोप है कि राम बारात परंपरागत तरीके से अपने निर्धारित रास्ते पर बढ़ रही थी। आरोप है कि रास्ते में एक धार्मिक स्थल से करीब 15 से 16 लोग झुंड बनाकर आएं, इनके हाथों में तलवार और सरिया था, जिन्होंने राम बारात पर हमला बोल दिया।

धड़ाधड़ बंद हुए शटर
राम बारात पर हुए हमले के बाद कस्बे के एक विशेष समुदाय की दुकानें बंद हो गईं। मामले को बढ़ता देख धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गए। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया।

पुलिस ने मामले को कराया शांत
एसपी सिटी ने बताया कि राम बारात के रूट को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया गया। राम बारात को शांतिपूर्ण तरीके से रवाना करा दिया गया। पुलिस के अनुसार इस विवाद में पथराव या किसी भी तरह के हथियार से हमले की बात को नकार दिया गया है।