25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir: सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर, 500 फोन सर्विलांस पर, आप बरतें ये सावधानी!

बुप्रतीक्षित अयोध्या पर फैसला शनिवार को सुबह 10:30 बजे आ जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Today Hearing of Ram Mandir Babri Masjid case in Supreme Court

Ram Mandir Case : सुप्रीम कोर्ट में हिन्दू पक्ष की दलील रामलला नाबालिग कोई कैसे छीन सकता है उनकी संपत्ति

अलीगढ़। बुप्रतीक्षित अयोध्या पर फैसला शनिवार को सुबह 10:30 बजे आ जाएगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई कोर्ट पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में वे अपना फैसला सुनाएंगे। मामला संवेदनशील होने के कारण पूरा उत्तर प्रदेश अलर्ट पर है। अलीगढ़ में भी अमन कायम रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

शहर से लेकर गांवों तक पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद कर दिया गया है। 500 फोन नंबर सर्विलांस पर लगा दिए हैं। माहौल बिगाड़ने पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। शहर में धारा-144 लागू है। इस कारण शहर में कहीं चार लोग इकट्ठे नहीं हो पाएंगे। शहर को 25 सेक्टरों में बांटा गया है। पुलिस के साथ दो पालियों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। दो अस्थायी जेल बनाई गई हैं।

आप बरतें ये सावधानी
सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है। शहर भर के वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम मैसेंजर पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में भूलकर भी किसी भी ग्रुप पर आपत्तिजनक कंटेंट न डालें। ऐसे में कंटेंट डालने वाले के साथ ही ग्रुप एडमिन पर कड़ी कार्रवाई होना तय है। सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होकर बातचीत न करें।