
AMU officers
अलीगढ़। नागिरकता संशोधन कानून citizenship Amendment Act के विरोध के बीच गणतंत्र दिवस Republic day आ रहा है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी Aligarh Muslim University में गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराने तैयारी चल रही है। इसके साथ ही भारी सतर्कता बरती जा रही है। इस बात की आशंका बनी हुई है कि कहीं उपद्रवी तत्व गणतंत्र दिवस समारोह में गड़बड़ी न कर दें। आशंकाओं के चलते ही एएमयू ने सभी प्रकार की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर रखी हैं।
यह भी पढ़ें
स्ट्रेची हॉल पर मुख्य समारोह
सहकुलपति प्रोफेसर अख्तर हसीब की अध्यक्षता में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के कांफ्रेंस रूम में एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सम्बन्घित संकायों के डीन, डीएसडब्ल्यू, प्रोक्टर, सभी हालों के प्रवोस्ट, स्कूल और कॉलेजों के प्राचार्य, मेम्बर इंचार्ज मौजूद थे। 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे ऐतिहासिक इमारत स्ट्रेची हॉल पर मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ध्वजारोहण करेंगे।
यह भी पढ़ें
प्रभातफेरी निकाली जाएगी
गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से प्रभातफेरी भी निकाली जायेगी, जिसमें सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सिटी हाई स्कूल, एसटीएस स्कूल और एबीके स्कूल के छात्र भाग लेंगे। छात्राओं की अलग से प्रभातफेरी निकाली जायेगी जिसकी संयोजक अब्दुल्लाह हॉल की प्रवोस्ट होंगी। विश्वविद्यालय की प्रमुख इमारतों पर पूर्व की भांति प्रकाश भी किया जायेगा। साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेलकूद के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें
25 जनवरी को मुशायरा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी सायं 6.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक यूनिवर्सिटी पालीटेक्निक में एक मुशायरे का भी आयोजन किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आईपीएस ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
Published on:
17 Jan 2020 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
