23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ के शेर रिंकू सिंह ने फिर दिखाया दम, SRH के खिलाफ जड़े 4 छक्के

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने शुक्रवार रात हुए मैच में एक बार फिर बल्लेबाजी में अपने हाथ दिखाए।

less than 1 minute read
Google source verification
rinku singh kkr

रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई।

अलीगढ़ के रिंकू सिंह आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ फिफ्टी बनाई। हालांकि रिंकू अपनी टीम KKR को जीत नहीं दिला सके।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 228 रन बनाए थे। कोलकाता नाइटराइडर्स ने स्कोर का पीछा किया। कप्तान नीतीश राणा ने और रिंकू ने अच्छी पारियां खेलीं लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी। रिंकू ने 31 गेंद में नॉटआउट 58 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के अपनी पारी में लगाए।


रिंकू आखिरी 5 बॉल में 5 छक्के जड़ बने थे स्टार

रिंकू सिंह ने रविवार को गुजरात के खिलाफ हुए मैच में आखिरी 5 बॉल में 5 छक्के जड़ते हुए जीत दिला दी थी। इस जीत ने रिंकू को रातोंरात स्टार बना दिया।

यह भी पढ़े: 'रिंकू सिंह तौबा-तौबा, भाईजान ऐसा कौन करता है...' रिंकू के छक्कों पर क्या-क्या बोले पाकिस्तानी

यूपी के अलीगढ़ शहर के रहने वाले रिंकू सिंह एक गरीब परिवार से आते हैं। रिंकू के पिता घर-घर सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं। उनके एक भाई ऑटो भी चलाते हैं। रिंकू अब आईपीएल के स्टार हैं।