
अलीगढ।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रसंघ हॉल में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सांसद सतीश गौतम के एएमयू कुलपति को पत्र लिखने से जहां भूचाल आ गया, वहीं RSS कार्यकर्ता आमिर रशीद ने जिन्ना की तस्वीर निकालने के बदले इनाम का ऐलान कर दिया है।
ये कहा आरएसएस कार्यकर्ता ने
आरएसएस कार्यकर्ता आमिर रशीद ने कहा कि देश का मुसलमान मोहम्मद अली जिन्ना से घृणा करता है। जो भी छात्र मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लाकर देगा, वे उसको 51,000 रुपए देंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक और ऐलान करते हुए कहा कि जो भी छात्र वीर सांवरकर, शिवाजी महाराज, केशवराव हेडगेवार की तस्वीर छात्र संघ के कार्यालय में लगाएगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। आमिर ने कहा कि इससे उन्हें भारतीय संस्कृति व भारतीय शूर वीरों की गाथा का पता चलेगा और उनसे प्रेरणा लेंगे, जिससे उनका राष्ट्रवाद भी मजबूत होगा।
लाखों बेगुनाहों की मौत के जिम्मेदार हैं जिन्ना
आरएसएस कार्यकर्ता ने कहा कि इतिहास को परिवर्तित करने की जरूरत नहीं है। जनमानस की भावना यही है कि जिन्ना की फोटो हटाई जाए। उस समय जिन्ना का आजादी में योगदान रहा होगा, लेकिन आज के डेट में वे हत्यारे हैं। लाखों बेगुनाह लोगों की जान जाने के जिम्मेदार हैं। बंटवारे के बाद लाखों लोगों की जान चली गई थी। छात्र संघ कार्यालय से जिन्ना की फोटो हटाने के लिए अध्यादेश लाने की जरूरत नहीं है।
जिन्ना की तस्वीर को चौराहे पर जलाएंगे
आमिर ने कहा कि जिन्ना की आइडियोलॉजी का छात्रसंघ समर्थन कर रहा है, तभी तीन दिन से छात्र संघ भवन से जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई गई। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ पदाधिकारियों का जिन्ना प्रेम जागा हुआ है और जिन्ना प्रेम की वजह से ही मन्नान वानी जैसे छात्र एएमयू से निकल रहे हैं। आमिर ने बताया कि जिन्ना की तस्वीर हटाने वाले को 51,000 रुपए देकर पुरस्कृत करेंगे और उस तस्वीर को बीच चौराहे पर रखकर जलाएंगे। ।
एएमयू में आरएसएस शाखा की कर चुके हैं मांग
आमिर ने बताया कि एएमयू में कुछ रूढ़िवादी मुसलमान हैं जो अपनी आइडियोलॉजी से बाहर निकलना नहीं चाहते। यह मुस्लिम समाज को पीछे की ओर ले जा रहे हैं। आमिर राशिद ने बताया कि वे एएमयू में आरएसएस की शाखा लगाने के लिए एएमयू कुलपति को पत्र लिख चुके हैं और जगह की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं एएमयू में आरएसएस को लोग जाने, इसलिए शाखा लगाने की मांग की है। इससे राष्ट्रवाद की भावना लोगों के अंदर जागृत होगी। अगर एएमयू के अंदर शाखा लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी तो हम परिसर के बाहर आरएसएस की शाखा लगाने जा रहे हैं। उसमें यह छात्र जानेंगे कि आरएसएस राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण के लिए क्या करता है। वहीं हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष आदित्य पंडित ने कहा है कि 48 घंटे में जिन्ना की तस्वीर नहीं उतारी गई, तो एएमयू कैंपस में कार्यकर्ताओं के साथ जाकर जिन्ना की तस्वीर को उतारेंगे। आदित्य ने कहा कि जो देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार हैं, उनकी तस्वीर लगाने की कोई मतलब नहीं है।
Published on:
03 May 2018 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
