13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking यूपी निकाय चुनाव के दौरान अलीगढ़ में पथराव

मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया देखते ही देखते पथराव होने लगा। मतदान केन्द्र पर भगदड़ मच गई।

2 min read
Google source verification
Nagar Nikay Chunav Aligarh

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में अलीगढ़ संवेदनशील है। इस नाते जिला प्रशासन खासा सतर्क है। इसके बाद भी घटना हो ही गई। दो पक्षों में पथराव हुआ। गनीमत यह रही कि पुलिस बल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।

इसलिए हुई घटना
नगर निगम के वार्ड 28 के जयगंज में पार्षद प्रत्याशी अख्तर द्वारा अपनी मां के पहचान पत्र पर बच्चों से वोट डलवाए जा रहे थे। यह देख वहां मौजूद अन्य दलों के लोगों ने हंगामा कर दिया देखते ही देखते पथराव होने लगा। मतदान केन्द्र पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझा बुझाकर मतदान शुरू कराया।

होर्डिंग और पोस्टर हटवाए
एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मतदाता मतदान करने पहुंचे। वहां प्रत्याशियों के होर्डिंग और पोस्टर लगे हुए थे। सूचना मिली तो मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने होर्डिंग और पोस्टर को हटवाया। नौदेवी मंदिर के सामने पर्ची वितरण की टेबलों से सेक्टर मजिस्ट्रेट ने झंडे उतरवा दिए।
रतनप्रेम डीएवी इंटर कॉलेज में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने चेकिंग के दौरान एजेंटों के फोटो खिंचवाए और उनके मोबाइल चेक किए। मतदान केंद्र पर बहुत कम भीड़ रही।

ट्रायसाइकिल से आया मतदान करने
रतनप्रेम डीएवी इंटर कॉलेज मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मुकेश जादौन ट्राई रिक्शा से पहली बार वोट डालने पहुंचे। वही वृद्ध द्रोपा लाठी टेकती हुई मतदान केंद्र पर पहुंची। कोल विधायक ने भी पर्ची वितरण केंद्रों का दौरा किया। घुड़िया बाग स्थित मतदान केंद्र पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती अपने पति के साथ मतदान करने पहुंची। उन्होंने मतदान के बाद फोटोग्राफी भी कराई।

मेयर प्रत्याशी
1. प्रतीक चौधरी रालोद
2. मुहम्मद फुरकान बसपा
3. मधुकर शर्मा कांग्रेस
4. मुजाहिद किदवई सपा
5. मोनिका थापर आप
6. राजीव कुमार भाजपा
7. गवर्नर सिंह स्वतंत्र जनता राज पार्टी
8. दिलीप कुमार शर्मा पीस पार्टी
9. दीपक अग्रवाल निर्दलीय
10. प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप गंगा निर्दलीय
11. प्रेम सिंह निर्दलीय
12. बब्बे कुमार निर्दलीय
13. सत्यप्रकाश निर्दलीय