अलीगढ़

शरद गोस्वामी हत्याकांड में 4 लोगों को उम्रकैद की सजा, बाइकर्स गैंग में हुई थी गोलियों की बौछार

अलीगढ़ शहर के चर्चित शरद गोस्वामी हत्याकांड में कोर्ट ने 4 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। वहीं तीन दोषियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है।

less than 1 minute read
Sep 19, 2023
शरद गोस्वामी हत्याकांड में कोर्ट ने सजल चौधरी समेत सात दोषियों को सजा सुनाई है।

सात साल पहले 2016 में बाइकर्स गुट में चल रही गैंगवार में शरद की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। शनिवार को इस मामले में अदालत ने फैसला सुनाया है। अलीगढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक भारतेंदु ने बाइकर गिरोह के नेता सजल चौधरी सहित चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

अदालत ने पिछले मंगलवार को उन्हें दोषी पाया था और शनिवार को सजा सुनाई गई। एडीजीसी अमर सिंह तोमर के मुताबिक, ''3 मार्च 2016 को क्वार्सी थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: UP News: महिला आरक्षण कानून बना तो कितनी बदलेगी यूपी की सियासत, जानें!
शादी समारोह में हुई थी शरद गोस्वामी की हत्या
बताया जा रहा है कि शरद गोस्वामी एक शादी में शामिल होने पहुंचे थी। इसी दौरान शुभम समागम गेस्ट हाउस में शरद गोस्वामी की पांच लोगों और उनके सहयोगियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए। कुल 11 आरोपियों थे। इनमें से एक की सुनवाई के दौरान मौत हो गई, एक भगोड़ा, चार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। पांच लोग हत्या के आरोप से बरी हो चुके हैं।

Updated on:
19 Sept 2023 05:04 pm
Published on:
19 Sept 2023 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर