अलीगढ़। शिक्षामित्रों ने बीएलओ के काम का बहिष्कार किया है। आज कलेक्ट्रेट पर डीएम को पत्र सौंपकर कहा है कि वह जून के महीने में बीएलओ का काम नहीं करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ाने का काम कर रहे शिक्षामित्रों की ड्यूटी बीएलओ के काम में लगा दी गई है वहीं एक जून से लखनऊ में उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ का सरकार के खिलाफ धरना प्रस्तावित है। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर यूपी के शिक्षामित्र लखनऊ में एक बार फिर से आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं जिसके चलते शिक्षामित्रों ने बीएलओ की ड्यूटी करने से इंकार कर दिया है।
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षाविभाग में शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगा दी है वहीं लखनऊ में एक तारीख से शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है सरकार ने वादाखिलाफी की है और इसको लेकर बीएलओ के कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि बीएलओ संबंधित कोई भी कार्य नहीं करेंगे। बीएलओ के काम के लिए शिक्षामित्रों को लगा लिया जाता है। वहीं जून माह में पढ़ाई से विरत रहने पर मानदेय भी नहीं मिलता है।