
Snake in District Hospital मरीज के साथ सांप लेकर पहुंचे, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
पीलीभीत। फूलों के बगीचे की नराई करते वक्त किसान को सांप ने डस लिया। सांप के डसने की सूचना मिलते ही बगीचा मालिक ने घायल किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां किसान की हालत नाजुक बनी हुई है।
सांप को ले जिला अस्पताल पहुंचा वृद्ध
दरअसल मामला थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बालपुर पट्टी का है। यहां फूलों का बगीचे में काम करते ववक़्त किसान को सांप ने डस लिया। जब सूचना बगीचे के मालिक को लगी तो बगीचे के मालिक ने सांप को पॉलीथिन में बंद कर लिया और घायल मरीज के साथ सांप को लेकर जिला अस्पताल जा पहुंचा, जहां घायल का इलाज जारी है।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मचा हड़कंप
जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब गम्भीर रूप से घायल के साथ पहुंचे बगीचा मालिक ने पॉलिथीन में बंद सांप को इमरजेंसी में छोड़ दिया। डाक्टर सहम गए। फर्श पर पड़े सांप को करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद मार दिया गया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है।
Published on:
17 Jul 2019 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
