
किनुआं गांव में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गौशाला में 39 गोवंश पाले जा रहे थे। सुबह जब रखरखाव करने वाले पवन गायों को चारा डालने और गोबर उठाने के लिए गौशाला पहुंचा तो उसे 10 गोवंश कम दिखाई दिए। गोवंश द्वारा गौशाला से निकलकर भागने के शक में जब आसपास के खेतों में तलाश शुरू की तो वहां पर गोवंश के ताजा अवशेष दिखाई दिए। प्रधानपति अमर सिंह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का सुराग लगाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई।
गौवंश के अवशेष मिलने की सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गौ हत्या को लेकर जमकर हंगामा किया लेकिन पुलिस द्वारा समझाने पर ग्रामीण शांत हुए, पुलिस द्वारा घटना की सूचना पर पशु चिकित्सकों की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मौके पर मिले अवशेष का बिसरा सुरक्षित कर लिया गया। ग्राम प्रधान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच पडताल शुरू कर दी गई है।
सीओ गभाना का ये है बयान
क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई है। जल्दी ही गोकशी करने वाले और उनको संरक्षण देने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुमन कनौजिया, सीओ गभाना
Published on:
24 Aug 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
