
आग पर काबू पाते किसान
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के गांव चोधाना निवासी पीड़ित किसान राजू ओर उसके पड़ोसी के मालिक राघवेंद्र सिंह के खेतों में खड़ी करीब 12 बीघा गेहूं की पकी पकाई फसल में खेतों के ऊपर होकर गुजर रही 11,000 हाईटेंशन लाइन के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के चलते बिजली के तारों से चिंगारी निकल कर खेतों में खड़ी फसल में गिर गई। जिसके बाद 11,000 हाईटेंशन लाइन के तारों में हुई इसपार्किंग की उस चिंगारी ने दो किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया और गेहूं की फसल में लगी आग की लपटें भीषण रूप धारण करते हुए आसमान की तरफ उठने लगी। ग्रामीणों की नजर जब खेतों में उठ रहे धुंए और आग की लपटों पर पड़ी। तो ग्रामीण गेहूं की फसल में आग लगी देख सैकड़ों की तादात में अपने-अपने संसाधन लेकर खेतों में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंच गए।
किसानों को पड़ रही है धोहरी मार
गेहूं की फसल में लगी आग पर दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि दमकल आने से पहले ग्रामीणों ने भी ट्रैक्टर की मदद से आग को आगे बढ़ने से रोका। फसल को जलता देख किसान बीमा यूज़ दिखा लगातार दोहरी मार किसानों पर पड़ रही है।
Published on:
02 Apr 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
