
इंटरमीडिएट की परीक्षा में इतिहास रचने वाली बेटियां
UP Board :अलीगढ़ जिले के तहसील इगलास का है। जहां इंटरमीडिएट की परीक्षा में तहसील इगलास की बेटियों ने जिले की टॉप टेन की लिस्ट में शामिल होकर जिले के साथ-साथ तहसील का भी नाम रोशन किया है। जब इस बारे में बेटियों के मां बाप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उचित देखभाल एवं गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन के द्वारा ही बच्चे सफल हो पाते हैं। बच्चों की सफलता में मुख्य तौर पर उनकी देखभाल और संगति पर विशेष ध्यान देना होता है। तभी बच्चे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। जिले की टॉप टेन लिस्ट में तहसील का नाम रोशन करने वाली बेटियों ने बताया कि हमारी सफलता के पीछे हमारे परिवार के साथ-साथ हमारे गुरुजनों का विशेष सहयोग रहा है। आज उन्हीं के सहयोग से हमने परिवार एवं अपने अध्यापकों और जिला और तहसील का नाम रोशन किया है। बेटियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि लगन और मेहनत से पढ़ाई की जाए तो सफलता आपके कदमों में खुद आएगी, बेटियों के सफल होने पर सभी ने बेटियों को उज्जवल भविष्य का शुभ आशीर्वाद दिया।
छात्रों ने बताएं सफलता के गुण
छात्रों के द्वारा बताया गया कि लगन और मेहनत से यदि पढ़ाई की जाए तो सफलता खुद पर खुद चलकर हमारे कदमों में आती है। गुरुजनों का मार्गदर्शन एवं परिवार का सहयोग सफलता मैं विशेष योगदान रखता है। पढ़ाई के साथ साथ परिवार के माहौल का भी विशेष महत्व होता है। छात्राओं के द्वारा बताया गया कि परिवार एवं जिले का नाम रोशन ऐसे ही आगे करते रहेंगे।
Updated on:
26 Apr 2023 03:53 pm
Published on:
25 Apr 2023 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
