21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aligarh News: छोटे भाई की निकली थी बारात, बड़े भाई से हुआ निकाह; जानें कहां फंस गया मामला

Aligarh News: अलीगढ़ में पुलिस ने बारात के बीच से ही दूल्हे को गिरफ्ततार कर लिया। दूल्हे को थाने लेकर पहुंच गई। दुल्हन की शादी दूल्हे के बड़े भाई से कर दी गई। जानें क्या है पूरा मामला?

less than 1 minute read
Google source verification
marrige.jpg

Aligarh News: बारात दुल्हन के घर पहुंचती उससे पहले ही पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। दूल्हा के गिरफ्तार होने की जानकारी लड़की पक्ष को हुई तो उसके बड़े भाई से दुल्हन का निकाह कर दिय। बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। हाथरस के सिकंद्राराऊ के फैसल की शादी अलीगढ़ शहर के रोरावार थाना क्षेत्र के अंतर्गत भुजपुरा इलाके की एक लड़की से तय हुई थी। 11 सितंबर को निकाह था। शादी की लगभग सारी रस्में में पूरी हो चुकी थी। सोमवार देर शाम बारात हाथरस के सिकंद्राराऊ से अलीगढ़ के लिए निकल गई। जैसे ही बारात हाथरस की सीमा को क्रॉस करते हुए अलीगढ़ जिला के एटा मार्ग पर टोल प्लाजा पर पहुंची तो पुलिस ने रोक लिया। पुलिस दूल्हे फैसल को पकड़ कर अकराबाद थाने ले गई। दूल्हे की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर कई घंटे तक बारातियों का जमावड़ा लग रहा। वहीं, पुलिस अपनी कार्रवाई करने में करती रही।