
उत्तर प्रदेश के टॉप 5 जंगल, जहां घूम कर आप हो सकते हैं रोमांचित
UP News: उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए वैसे तो कई सारी जगहें हैं। लेकिन, जंगल सफारी घूमने का रोमांच कुछ अलग ही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में मौजूद टॉप 5 जंगल सफ़ारियों की लिस्ट नीचे हैं, जहां आप घूम कर रोमांचित हो सकते हैं। आइए, जानते हैं यूपी में मौजूद टॉप 5 जंगल सफारी।
1. दुधवा राष्ट्रीय पार्क: यह जंगल गंगा नदी के किनारे स्थित है और विविधता से भरपूर है। यहाँ पे बड़े मात्रा में हाथी, बाघ, चीता आदि के वन्यजीव दिखते हैं।
2. चिल्चिलिया वन्यजीव अभयारण्य: यह अभयारण्य उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित है और विभिन्न प्रकार के पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है।
3. कात्नीगट वन्यजीव अभयारण्य: इस जंगल में शेर, हाथी, बाघ, और विभिन्न प्रकार के वन्यजीव देखे जा सकते हैं।
4. कुशीनगर वन्यजीव अभयारण्य: यह जंगल कुशीनगर जिले में है और यहाँ पे हिरण, नीलगाय, और प्रवाल खरगोश जैसे पशुपक्षियों को देखा जा सकता है।
5. काटरीया गांधी वन्यजीव अभयारण्य: यह जंगल बलरामपुर जिले में स्थित है और यहाँ पे वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कई प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं।
ये उत्तर प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीव संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण स्थल हैं, जो घूमने के लिए अद्वितीय अनुभव प्रदान करते हैं।
Published on:
02 Oct 2023 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
