27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aligarh News: स्वतंत्रता दिवस के दिन असामाजिक तत्वों की कोशिश नाकाम, इस जगह की बाबा साहब की मूर्ति छतिग्रस्त

Aligarh News: स्वतंत्रता दिवस के दिन असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर माहौल ख़राब करने की कोशिश की। बाबासाहब की मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिया गया है। हांलाकि ग्रमीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
trying to ruin atmosphere in aligarh up social elements damaged statue

Aligarh News: स्वतंत्रता दिवस के दिन असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर माहौल ख़राब करने की कोशिश की। बाबासाहब की मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिया गया है। हांलाकि ग्रमीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है।

अलीगढ में जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई। मामले की सूचना पर पहुंची भीम आर्मी के समर्थकों ने नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं। पुलिस ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया है। घटना थाना छर्रा क्षेत्र के सिरोली की है।

क्या कहा ग्रमीणों ने
इस गांव में अब तक बाबासाहब अंबेडकर की मूर्ति तीन बार तोड़ी जा चुकी है। आखिरकार हम लोग कब तक बर्दाश्त करें। इस सरकार से मेरा सवाल है। प्रशासन ने कहा इसका ताला खोल दीजिए हम लोग जांच करेंगे तो हमने प्रशासन से कहा जब तक हमारी टीम है, जिलाध्यक्ष है, वह नहीं आ जाते ताला नहीं खुलेगा, ना ही कोई तहरीर देंगे।
घटना की सूचना पर तत्काल भारी तादात में पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया है, नई प्रतिमा लगवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गए हैं।