
रोहित कुमार के पिता रामेश्वर दयाल की कपड़े की एक छोटी सी दुकान है। वह तीन भाई-बहन हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार, 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। अब टॉपर्स की कहानियां सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक कहानी है कक्षा 10 के छात्र रोहित कुमार की जिन्होंने बोर्ड परीक्षा से छह महीने पहले सितंबर में ही अपने नंबर बता दिए थे। उन्हें बोर्ड परीक्षा में 94.67% यानि 95 प्रतिशत अंक मिले, उन्होंने 600 में से 568 नंबर हासिल किए।
छह महिने पहले गुरुजी को लिखकर दे दिया था रिजल्ट, जिले में बने टॉपर
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी में अलीगढ़ जनपद के अतरौली कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 10वीं के छात्र रोहित कुमार ने अपने सत्र की शुरुआत में ही अपने कक्षा अध्यापक विनादे गुप्ता को सितंबर में ही 95 प्रतिशत अंक लाने का लक्ष्य लिखकर दे दिया था। यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होते ही रोहित ने 95 प्रतिशत के जादुई आंकड़े को सच कर दिखाया। उन्होंने न सिर्फ अपना कॉलेज टॉप किया बल्कि जिले में चौथी रेंक हासिल की।
बनना चाहता है इंजीनियर, बताया सफलता के राज
रोहित कुमार के पिता रामेश्वर दयाल की कपड़े की एक छोटी सी दुकान है। वह तीन भाई-बहन हैं। रोहित ने बताया कि वह इंटर करने के बाद आईआईटी के माध्यम से इंजीनियर बनना चाहता है। रोहित ने बताया कि उसने यह सफलता बिना कोचिंग और टयूशन के प्राप्त की। रोजान 5 से 6 घंटे सेल्फ स्टडी की।
Published on:
27 Apr 2023 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
